अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत पहुंचे, 4 दिन रहेंगे:अक्षरधाम मंदिर जाएंगे; PM मोदी से मुलाकात के बाद जयपुर-आगरा घूमेंगे

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंच गए हैं। वे चार दिन भारत में रहेंगे। वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चे भी इस ट्रिप पर उनके साथ आएंगे। वे इटली का दौरा कर यहां आ रहे हैं।
उनका प्लेन सुबह 10 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। इसके बाद वे अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और पारंपरिक भारतीय हस्तशिल्प देखने किसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स भी जाएंगे।
इस दौरे पर जेडी वेंस PM मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, NSA अजित डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से मुलाकात करेंगे। PM मोदी जेडी वेंस के लिए डिनर आयोजित करेंगे।
इसके बाद वेंस सोमवार रात को ही जयपुर रवाना होंगे, जहां वे मंगलवार को रुकेंगे। बुधवार को वे आगरा घूमने जाएंगे। अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह जेडी वेंस का पहला आधिकारिक भारत दौरा है।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के साथ उनकी पत्नी उषा, उनके तीन छोटे बच्चे इवान, विवेक, मीराबेल और अमेरिकी प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। 13 साल में यह किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पहली भारत यात्रा होगी। पिछली बार जो बाइडेन उपराष्ट्रपति के रूप में 2013 में भारत आए थे।
वेंस का भारत दौरा दो वजहों से अहम
जेडी वेंस का भारत दौरा दो वजहों से अहम है। इस वक्त भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील, टैरिफ को लेकर तनाव की स्थिति है। प्रधानमंत्री और उपराष्ट्रपति वेंस के बीच व्यापार, टैरिफ, क्षेत्रीय सुरक्षा और बाइलेट्रल कोऑपरेशन को बढ़ाने के तरीकों सहित कई अहम मुद्दों पर बातचीत होगी।
1. द्विपक्षीय व्यापार समझौता: यह दौरा भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने की दिशा में महत्वपूर्ण है। दोनों देश 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक बढ़ाने का लक्ष्य रखते हैं। वेंस और मोदी के बीच व्यापार, आयात शुल्क और गैर-टैरिफ बाधाओं को कम करने पर चर्चा हो सकती है।
2. टैरिफ विवाद: यह यात्रा ट्रम्प प्रशासन की टैरिफ नीति के कारण बढ़े तनाव के बीच हो रही है। ट्रम्प ने 2 अप्रैल, 2025 को भारत पर 26% टैरिफ की घोषणा की थी, जिसे बाद में 90 दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। वेंस की यात्रा से इस मुद्दे पर बातचीत को आगे बढ़ाने और तनाव कम करने की उम्मीद है।
