उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: विद्या मंदिर आवास विकास के छात्रों का शानदार प्रदर्शन

Ad
खबर शेयर करें -
  • सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के बोर्ड परीक्षार्थियों ने उत्तराखंड बोर्ड में बाजी मारी
  • विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं के बोर्ड रिजल्ट देखने पर खिल उठे खुशी से चेहरे

ऋषिकेश : फिर झंडा गाढ़ा आवास विकास स्थित सरस्वती  विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज ने…..!! आवास विकास स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज में बोर्ड परीक्षार्थियों ने फिर से एक बार अपना डंका बजाया है।आपको बता दें  आज उत्तराखंड बोर्ड रामनगर नैनीताल ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी किया है जिसको देखने के लिए  विद्या मंदिर के बच्चों में  काफी उत्साह देखने को मिला जिसके अंतर्गत आपको बता दे कि सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास के  इण्टर के  स्टेट टॉपर तीसरे स्थान पर आयुष रावत रहे व 17 वे स्थान पर गौरी रतूड़ी रही एवं बंशीका 21 वे स्थान पर रही।वहीं हाईस्कूल में 20 वे स्थान पर लोकेश पंत  एवं गौरव तिवारी 20 वे स्थान पर ओर अभिनव राणा 24 वे स्थान पर रहे।बोर्ड परीक्षा प्रभारी सतीश चौहान ने बताया कि हाईस्कूल में 230 विद्यार्थी पंजीकृत थे जबकि जिसमें   प्रथम श्रेणी में 178 उत्तीर्ण रहे । एवं द्वितीय श्रेणी 47में उत्तीर्ण हुए।

आयूष रावत

जबकि इण्टर में 222 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें प्रथम श्रेणी में 202  द्वितीय श्रेणी में 18 उत्तीर्ण हुए।रिजल्ट आने पर  विद्यालय के प्रबन्धक प्रो.गौरव वार्ष्णेय एवं प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने सभी मेरिट में आने वाले छात्र छात्राओं को अपनी शुभकामनाएं दी हैं ओर कहा कि जो भी बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं एवं जिन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना और अपने परिवार, विद्यालय एवं ऋषिकेश का नाम रोशन किया है. सभी बधाई के पात्र है . मेहनत का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. सभी को कठिन परिश्रम करना चाहिए जिससे सफलता आपके कदम चूम ले , व जो किसी कारणवश असफल हुए वो निराश न हो आगे भी सफलता आपका साथ दे सकती हैं. इसलिए सभी कठिन परिश्रम करते रहें ।मौके पर उपस्थित मीडिया प्रभारी कॉमर्स प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना ने बताया कि कॉमर्स का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा एवं शानदार रिजल्ट आने पर विद्यालय परिवार व बच्चों में खुशी का माहौल है।साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं  विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने  भी सभी  मेरिट वाले छात्र छात्राओं को  अंग वस्त्र पहनाकर अपनी शुभकामनाएं दी ।इस अवसर पर विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल नागेन्द्र पोखरियाल,रामगोपाल रतूड़ी,कर्णपाल बिष्ट, वीरेन्द्र कंसवाल,रीना पाटिल, नन्दकिशोर भट्ट, रजनी गर्ग, यशोदा भारद्वाज,रविन्द्र सिंह परमार, पंकज मिश्रा,लक्ष्मी चौहान एवं विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Ad