आयोग ने मतदान तिथियों को लेकर किया स्पष्ट, भ्रमित न हों मतदाता

खबर शेयर करें -

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मतदान तिथियों के संबंध में फैले भ्रम को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने स्पष्टीकरण जारी किया है। आयोग ने स्पष्ट किया है कि पंचायत चुनाव की तिथियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है और मतदान पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही कराया जाएगा।

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी बयान के अनुसार, पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न होंगे:

पहला चरण : 24 जुलाई 2025

दूसरा चरण : 28 जुलाई 2025

मतगणना 31 जुलाई को संपन्न होगी।

यदि किसी विशेष स्थान पर अपरिहार्य कारणों से मतदान नहीं हो पाता है तो 30 जुलाई को पुनर्मतदान की व्यवस्था की गई है।

चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया कि 20 जुलाई को जारी पत्र केवल उन परिस्थितियों से जुड़ा था जहां किसी कारणवश मतदान बाधित हो सकता है, जैसे प्राकृतिक आपदा, तकनीकी समस्या अथवा अन्य अनहोनी।आयोग ने कहा कि कुछ लोगों द्वारा इस पत्र की गलत व्याख्या की गई, जिससे मतदान तिथियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी। हालांकि आयोग ने दो टूक कहा है कि चुनाव कार्यक्रम में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं किया गया है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने मताधिकार का प्रयोग निर्धारित तिथि पर अवश्य करें। साथ ही, सभी पोलिंग बूथों पर व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई हैं। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।गौरतलब है कि राज्य के 12 जिलों में पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं। हरिद्वार जनपद इस बार के चुनाव में शामिल नहीं है, क्योंकि यहां पंचायतीराज व्यवस्था अलग प्रणाली के तहत संचालित होती है।

Ad