उत्तराखंड: रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट को मिली केंद्र की मंजूरी, गडकरी ने सराहा सीएम धामी का विजन


देहरादून – उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को जाम से राहत दिलाने की दिशा में एक बड़ी सौगात मिली है। केंद्र सरकार ने रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड परियोजना को मंजूरी दे दी है और इसके लिए बजट भी आवंटित किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के इस प्रस्ताव की सराहना करते हुए इसे “पर्यावरण और विकास का संतुलित मॉडल” बताया है।
क्या है रिस्पना-बिंदाल एलिवेटेड रोड योजना?
देहरादून शहर के बीच से बहने वाली रिस्पना और बिंदाल नदियों के किनारे एक आधुनिक एलिवेटेड रोड बनाने की योजना है।
इस रोड की अनुमानित लंबाई करीब 10 से 12 किलोमीटर होगी।
इससे शहर के भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक कम होगा और ग्रीन कॉरिडोर भी विकसित किया जा सकेगा।
यह प्रोजेक्ट केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से बनेगा।
मुख्यमंत्री धामी का बयान: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा,
“देहरादून को ट्रैफिक फ्री और ईको-फ्रेंडली शहर बनाने की दिशा में यह एक ऐतिहासिक कदम है। केंद्र सरकार का आभार कि उन्होंने हमारे विजन पर भरोसा दिखाया।”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कहा?
गडकरी ने ट्विटर पर कहा,
“उत्तराखंड सरकार की ओर से पेश की गई यह योजना न केवल ट्रैफिक कम करेगी, बल्कि शहर के पर्यावरण को भी संरक्षित रखेगी। हम इस प्रोजेक्ट को प्राथमिकता से मंजूरी दे रहे हैं।”
स्थानीय जनता में उत्साह
इस एलान के बाद देहरादून के स्थानीय नागरिकों में खुशी की लहर है। लोग मानते हैं कि इससे यात्रा समय बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा।
