उत्तराखंड शूटिंग: सुंदरता ली, गंदगी छोड़ी – रमोला


शूटिंग चल रही थी नदी क्षेत्र के कई मीटर तक अंदर जंगल में शूटिंग चली परन्तु कल शूटिंग ख़त्म होने के बाद शूटिंग वाले हमारे उत्तराखण्ड की ख़ूबसूरती कैमरे में ले गये और अपनी गंदगी आज यहाँ छोड़ गये, आज वहाँ पर जब मैं पहुँचता हूँ तो वहाँ पर बड़ी संख्या में प्लास्टिक की बोतलें बड़े बड़े प्लास्टिक के काले थैले जिनमें ना जाने क्या क्या भरा है जो कि सूखी नदी में बिखरा पड़ा है इस गंदगी फैलाने के लिये कौन ज़िम्मेदार है । रमोला ने कहा कि यही सरकार पहाड़ों में जीव बसर करने वाले लोगों को जंगल से घास काटने पर मुकदमें दर्ज करती है तो वहीं दूसरी ओर ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने पर क्यों चुप है ? वहाँ पर लगे बोर्डों में साफ़ साफ़ लिखा है शोर मचाना मना है, गंदगी फैलाना जुर्म है इत्यादि परन्तु यहाँ पर देख कर लगता है कि शूटिंग की अनुमति देने वाले अधिकारियों ने नियम व शर्तें शायद इनको नहीं बताई जिसके कारण ये लोग यहाँ हमारा उत्तराखण्ड गंदा कर गये ।रमोला ने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व वनमंत्री से अनुरोध किया कि इसका संज्ञान लें और दोषी अधिकारियों व दोषी व्यक्तियों पर कार्यवाही करें ताकि भविष्य में उस तरह की ग़लतियों की पुनरावृत्ति ना हो ।हालाँकि, सोशल मीडिया में समाचार वायरल होने के बाद रमोला ने बतया, समबन्धित जिम्मेदार ब्यक्ति द्वारा कूड़ा हटा लिया गया है.
