उत्तराखण्ड: कैसा रहेगा इन 2 दिनों का मौसम, विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी

खबर शेयर करें -

उत्तराखण्ड: मौसम विभाग ने मौसम के बिगड़ते मिजाज को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया है इन जनपदों में कहीं पर बिजली गिरने से जान माल की हानि होने की भी संभावना बताई है 31 जनवरी और 1 फरवरी को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, देवप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत तथा नैनीताल में गर्जन के साथ-साथ आकाश से बिजली गिरने का भी संभावना जताई है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।


मौसम विभाग में सोमवार को राज्य के हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना बताई है जबकि सोमवार को ही राज्य की देहरादून पूरी नैनीताल जनपद के मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं सुबह के समय कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है ।

मौसम विभाग में हरिद्वार तथा उधम सिंह नगर जनपदों के कुछ भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त करते हुए यात्रा के दौरान स्वतंत्रता बढ़ाने की बात कही है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान को क्षेत्र में हवाई अड्डे पर टेक ऑफ को भी प्रभावित कर सकते हैं।