सत्यापन अनदेखी: मुनि की रेती में 12 पर गिरी गाज

Ad
खबर शेयर करें -

मुनि की रेती पुलिस द्वारा चलाया गया राज्य के बाहरी व्यक्तियों सत्यापन अभियान सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाही  12 व्यक्तियों का किया गया 1,20,000/₹-(एक लाख बीस हजार रुपए) का चालान

मुनि की रेती :  आयुष अग्रवाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी)  जनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा देश में घटित आतंकवादी घटना तथा सुगम चार धाम यात्रा के दृष्टिगत जनपद के थाना प्रभारियों को सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश निर्गत किए गए थे। उपरोक्त आदेशों निर्देशों के क्रम में आज दिनांक 30.04.25 को थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के  सत्यापन अभियान के अंतर्गत  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी (CO)  नरेंद्र नगर के नेतृत्व में  प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना मुनि की रेती क्षेत्र के कैलाश गेट, तपोवन, शिवपुरी में  11:00 बजे  से सत्यापन अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दृष्टिगत थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया।

 टीम A-SSI   योगेश पाण्डेय के नेतृत्व में

 टीम B- चौकी प्रभारी कैलाश गेट SI किशन चंद देवरानी  के नेतृत्व में

 टीम C- SI सचिन पुंडीर के नेतृत्व में

टीम D- चौकी प्रभारी तपोवन si पर रावत के नेतृत्व में। 

थाना पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों, राफ्ट यूनियन राफ्ट कंपनी के अंतर्गत गाइड हेल्पर, ठेली, फेरी व नौकरों आदि 59 राफ्ट कंपनी सहित कुल 130 लोगों का सत्यापन किया गया। सत्यापन न कराने वाले 12 व्यक्तियों का 10,000-10,000/- रु कुल 1,20,000/-रु के चालान किये गये जो की  न्यायालय प्रेषित किये जाएंगे । पूर्व में भी कई बार सभी जनमानस को  सत्यापन कराने के लिए अवगत कराया जा चुका है परन्तु उसके उपरांत भी सत्यापन न कराने पर उनके विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई। पुलिस द्वारा आम जनमानस को निर्देशित किया गया कि किसी बाहरी व्यक्ति को किराये पर रखने,ठेली, फेरी, ठेकेदार तथा लेबर आदि को काम में रखने वाले, होटल में काम पर रखने से पूर्व उसका सत्यापन कराये जिससे भविष्य में किसी प्रकार की अप्रत्याशित घटना से बचा जा सके।आने वाले दिनों में शिवपुरी, ढालवाला, तपोवन तथा थाना मुनि की रेती क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी  पुलिस द्वारा सत्यापन न कराने वालों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेंगी।

Ad