सतर्कता जागरूकता: सरस्वती विद्या मंदिर में टीएचडीसी ने आयोजित की निबंध प्रतियोगिता
ऋषिकेश। टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड द्वारा मनाए जा रहे Vigilance Awareness Week–2025 के अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास, ऋषिकेश में आज निबंध प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम में टीएचडीसी से बिष्ट एवं रविन्द्र बर्थवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य नागेन्द्र पोखरियाल एवं रविन्द्र परमार ने निर्णायक मंडल के रूप में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस अवसर पर गृह परीक्षा प्रभारी रामगोपाल रतूड़ी, आरती बडोनी, नेहा मालयान, संगीता जोशी सहित बी.एड. प्रशिक्षु अध्यापिकाएं एवं बड़ी संख्या में प्रतिभागी विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम संयोजक एवं विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि यह प्रतियोगिता टीएचडीसी द्वारा संचालित तीन दिवसीय सतर्कता जागरूकता अभियान का हिस्सा है। आगामी दिनों में कला एवं भाषण प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। साथ ही प्रत्येक प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया जाएगा।प्रतियोगिता का उद्देश्य -विद्यार्थियों में सतर्कता, नैतिकता और जिम्मेदारी की भावना का विकास करना है।
