उत्तराखंड सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता, नेपाल जा रहे दो इजरायली नागरिक रोके गए

Ad
खबर शेयर करें -

झूलाघाट : सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ में दो इजरायली नागरिकों को रोका गया है. सुरक्षा एजेंसियों ने रोका है दोनों को. झुलाघात के अन्तराष्ट्रीय झूला पुल पर दोनों को रोका गया है. गुरवार देर शाम की घटना है.दो प अर्य्तम देवी योव और उसकी महिला साथी २४ साल की शहर एस्टर दयान मोटर साइकिल से जा रहे थे. भारत नेपाल क जोड़ने वाले झूला पुल तैनात SSB के जवानों को शक हुआ. तीसरे दस्तावेज चेक करने पर पता लगा दोनों टूरिस्ट वीजा पर भारत आये हैं. तीसरे देश के नागरिक होने की वजह से दोनों को रोका गया है. वापस पिथौरागढ़ भेज दिया है. पूछताछ करने पर दोनों इजरायली नागरिक निकले. दोनों नेपाल जाने का आग्रह कर रहे थे. SSB ने दस्तावेज चेक करने के बाद थाना अद्यक्ष दिनेश चनरा बिष्ट को बुलाया जिस पर सुरक्षा एजेंसियों ने आपस में विचार विमर्श करने के आड़ उन्हें पिथौरागढ़ वापस भेज दिया है.

Ad