ऋषिकेश-श्रीनगर में नदी किनारे सतर्कता: पौड़ी पुलिस ने लाउडस्पीकर से पर्यटकों को दी सुरक्षा की चेतावनी

Ad
खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : नदी किनारे वाले स्थानों में पौड़ी पुलिस द्वारा लगातार लाउडहेलर के माध्यम से पर्यटकों को सतर्क व सावधान रहने हेतु किया जा रहा प्रेरित, क्योंकि हम आपको सुरक्षित देखना चाहते हैं…लक्ष्मंझूला थाना प्रभारी संतोष पैथवाल के मुताबिक़, हमारी टीम लगातार गश्त कर रही है गंगा घाटों पर. पर्यटकों को सतर्क कर रही है.   वर्तमान समय में पहाड़ी क्षेत्रों में मौसम तेजी से बदल रहा है साथ ही अचानक से तेज बारिश होने के कारण नदियों के जलस्तर में अचानक वृद्धि हो जा रही है जिस कारण मौसम के बदलाव का पता न चल पाने के कारण ऋषिकेश श्रीनगर आदि नदी किनारे वाले स्थानों में आमजन व पर्यटकों द्वारा बिना सावधानी के नदियों या गंगा घाटों पर स्नान किया जा रहा है। पानी के जल स्तर में अचानक वृद्धि होने से कई बड़ी घटनाओं के होने की सम्भावनाएं बन जाती है व मानव जीवन भी खतरे में पड़ जाता है जिसके दष्टिगत पौड़ी पुलिस द्वारा लक्ष्मणझूला में गंगा घाटों पर स्नान करने वाले पर्यटको/श्रद्धालुओं व श्रीनगर में अलकन्दा नदी के किनारे से आमजन को लगातार सावधानी बरतने व सुरक्षित स्थान पर जाने हेतु पुलिस टीम द्वारा लाउडहेलर के माध्यम अनाउंसमेंट किया जा रहा है।

Ad