राष्ट्रीय उद्यान बागान बोर्ड के निदेशक वीरेंद्र जुयाल पहुंचे गंगा भोगपुर, सुनी किसानों की समस्या और लिए सुझाव
यमकेश्वर: 7 जनवरी 2024 को यमकेश्वर के गंगा भोगपुर इंटर कॉलेज में श्री राम गोदाम सेवा समिति के तत्वाधान में बागवानी पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उद्यान बागान के निदेशक वीरेंद्र जुयाल पहुंचे।
जिनके द्वारा किसने की समस्याओं को और संभावनाओं को गंभीरता पूर्वक सुना गया जिसके आधार पर हरित उत्तराखंड योजना के लिए रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा सभी उत्तराखंड से पलायन हमने तब किया जब हम उत्तर प्रदेश में थे लेकिन अब हमारा अपना राज्य है और अब हमें अपने राज्य में लौटकर अपने खेत ख्लायनों को आबाद करना होगा । अपने बंजर पड़े खेतियों को फिर से हरा करने की कोशिश करनी होगी। जिससे हमारा उत्तराखंड विकसित हो सके।
इस अवसर पर श्री राम गोदाम सेवा समिति के संस्थापक जगदीश भट्ट ने कहा कि लोगों ने खेती बाड़ी छोड़ी है जिस वजह से गोवंश आज सड़कों पर है। गोवंश को बचाने के लिए सबसे जरूरी है उत्तराखंड का हरा भरा होना।
पद्मश्री प्रेमचंद शर्मा ने बताया कि उन्होंने मेहनत के दम पर ही अपने खेतों और बागानों को हरा किया है। हमें उत्तराखंड के लिए ऐसे हाथ चाहिए जो उत्तराखण्ड के विकास में अपना सहयोग दे सके।
इस अवसर पर सत्येंद्र नेगी, राजेश्वर, राजेश्वरी देवी, रविंद्र नौटियाल, विक्रम सिंह, मुकुल बिष्ट और सुदेश भट्ट कृषि में हो रही अपनी परेशानी समस्याएं और संभावनाओं को व्यक्त किया।
इस अवसर पर उषा भट्ट अध्यक्ष श्रीराम गौधाम, श्री अनिल गुप्ता, वी पी भट्ट, हरेंद्र रौथाण, सुमन डोभाल, सुदेश भट्ट, जे पी जोशी सोशल मीडिया प्रभारी श्रीराम गौधाम, दिलीप सिंह बिष्ट योगी, मदन बिष्ट, नीरज चौधरी, अनिल नेगी, संजय रावत समाजसेवी और किसान काश्तकार आदि मौजूद रहे।