बारिश में भी नहीं रुका जोश: मतदाताओं ने छाते लेकर किया मतदान

खबर शेयर करें -
  • सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा
  • दूसरे  चरण में 10 जिलों के 40 विकासखंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के लिए मतदान होगा
  • दूसरे चरण में आज  कुल 21,57199 मतदाता वोट डाल रहे हैं, इसमें 10,45,643 महिला मतदाता, 11,11,490 पुरुष मतदाता व 66 अन्य शामिल हैं

देहरादून : उत्तराखंड में तृतीय स्तरीय चुनाव का दूसरे चरण का मतदान आज जारी है.  छोटी सरकार के लिए दस जिलों में मतदाता कर रहे  हिं वोट आज वोटर्स. सुबह से बारिश के बावजूद मतदाता छत्री लेकर मतदान करने मतदान केंद्र पर  पहुँच रहे हैं. प्रदेश भर में शांतिपूर्मण मतदान  जारी है.  आपको बता दें,  राज्य में   49 विकासखंडों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण में 68% मतदान हुआ था.   आज प्रदेश में दूसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है.  14751 प्रत्याशी मैदान में हैं. सोमवार को सुबह से मतदाता पंक्ति में लगकर मतदान करने पहुँच रहे हैं.  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है. 4431 बूथों पर पोलिंग पार्टियां मोर्चा संभाले हुए हैं. दूसरे चरण में कुल 21,57199 मतदाता वोट डालेंगे. सीमान्त जनपद,  चमोली जिले के ग्रामसभा  कोलाडूंगरी में (सिमली) गाँव सुमल्टा निवासी  दोनों भाई  विनोद खंडूरी और गोविन्द प्रसाद खंडूरी ने  मदतान करने के बाद कहा काफी अच्छा लगा.  देहरादून से हम मतदान करने आये हैं अपने गाँव. मतदान हर किसी को करना चाहिए. गाँव का विकास छोटी सरकार करती है इसलिए हमारे लिए अपने गाँव का विकास जरुरी है. आंखिर भारत गांवों में बसता है.मतदान करके काफी अच्छा लगा. 

ये हैं विकास खंड जहाँ चुनाव हो रहा है –

अल्मोड़ा के सल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग और द्वाराहाट, ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर, काशीपुर व जसपुर, चंपावत के चंपावत व बाराकोट, पिथौरागढ़ के विण, मूनाकोट, बेरीनाग व गंगोलीहाट, नैनीताल के हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल व कोटाबाग, उत्तरकाशी के डुंडा, चिन्यालीसौड़ व भटवाड़ी, चमोली के पोखरी, दशोली, नंदानगर, कर्णप्रयाग व गैरसैंण, टिहरी के कीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर व चंबा, देहरादून के डोईवाला, रायपुर व सहसपुर, पौड़ी के यमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट व कल्जीखाल में। पहले चरण में दो जिलों बागेश्वर व रुद्रप्रयाग के सभी विकासखंडों में मतदान संपन्न हो चुका है। इसलिए  12 के बजाए 10 जिलों में दूसरे चरण का मतदान होगा। 

दूसरा चरण; मतदान शुरू, छोटी सरकार के लिए दस जिलों में मतदाता कर रहे वोट-

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 40 विकासखंडों में सोमवार को सुबह आठ बजे से मतदान हो रहा है.   दूसरे चरण में कुल 21,57199 मतदाता वोट डालेंगे. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक दूसरे चरण में 10 जिलों के 40 विकासखंडों में ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत के लिए मतदान होगा.  4431 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गईं हैं.  सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक मतदान किया जाएगा.  इसमें 10,45,643 महिला मतदाता, 11,11,490 पुरुष मतदाता व 66 अन्य शामिल हैं।

Ad