ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट पर जल पुलिस ने डूबते युवक को बचाया

ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर ब्यक्ति को बचाया गया. जल पुलिस/आपदा राहत दल द्वारा. नाम है रामलाल शर्मा पुत्र सुबोध शर्मा उम्र 31 वर्ष, निवासी थाना धनकोरा जिला कटियार बिहार. उक्त व्यक्ति को जल पुलिस/आपदा राहत दल त्रिवेणी घाट द्वारा आज गंगा जी में डूबने से बचाया गया. इस अवसर पर जल पुलिस और आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी हरिद्वार के जवान रहे मौजूद.
