Weather Update: मौसम के बदले पैटर्न का असर, बारिश के आंकड़ों में कमी आई, देहरादून के तापमान में हुई बढ़ोतरी

बड़े शहरों की तरह राजधानी देहरादून के तापमान में भी पांच डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सोमवार के आंकड़ों पर नजर डाले तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35 डिग्री के पार रहा।
मौसम के पैर्टन में हुए बदलाव का असर राजधानी देहरादून में दिखने लगा है। बारिश के आंकड़ों में कमी आई है। जयपुर के तापमान का भी यह हाल रहा। जबकि सोमवार के आंकड़ों पर नजर डाले तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री बढ़ोतरी के साथ 35 डिग्री के पार रहा।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, तापमान में बढ़ोतरी का सीधा कारण बारिश का कम होना है, जबकि पैटर्न में हुए बदलाव के चलते बारिश के आंकड़ों में कमी आई है। इन दिनों जितना तापमान देश में दिल्ली, चंडीगढ़, जयपुर और लखनऊ का है उतना ही तापमान अब राजधानी देहरादून में भी दर्ज किया जा रहा है। बीते कुछ दिनों से बड़े शहरों के तापमान को दून का तापमान टक्कर देने लगा है। मैदान से लेकर पहाड़ तक गर्मी जमकर परेशान कर रही है।
दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ज्यादा
जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न का सीधा असर बीते कुछ सालों से उत्तराखंड के तापमान पर पड़ा है। दूननिवासियों का कहना है कि अप्रैल में इतना तापमान नहीं देखा जाता था। आंकड़ों पर नजर डाले तो बीते सोमवार को देश की राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 5.1 डिग्री अधिक के साथ 40.2, चंड़ीगढ़ में भी सामान्य से पांच डिग्री अधिकतम के साथ 37.6, लखनऊ का अधिकतम तापमान दो डिग्री के इजाफे के साथ 39.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
उधर मंगलवार के आंकड़ों पर नजर डाले तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री इजाफे के साथ 35.2 डिग्री रहा। यह स्थिति प्रदेश के सभी मैदानी इलाकों की रही। जबकि पर्वतीय इलाकों में भी चटक धूप खिलने से दिन के समय गर्मी परेशान करने लगी है।

