कोट पट्टी मनियार में गेहूं की फसल काटी गई, कृषि विभाग ने किया क्रॉप कटिंग का निरीक्षण!


टिहरी : मुख्य विकास अधिकारी टिहरी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी की उपस्थिति में शनिवार को ग्राम पंचायत कोट पट्टी मनियार विकासखण्ड चम्बा में गेहूं की फसल की क्रॉप कटिंग की गयी। क्रॉप कटिंग प्रयोग किए जाने का मुख्य उद्देश्य जनपद में हो रही फसलों की अनुमानित ऊपज के आंकड़ों को प्राप्त किया जाना है। इसका उपयोग प्रदेश की खाद्य एवं अर्थ व्यवस्था, विकास योजनाओं को अधिक प्रभावी एवं सक्षम बनाने की दिशा में किया जाता है। क्रॉप कटिंग फसल का प्रयोग 30 वर्ग मीटर के प्लॉट में करवाया जाता है, जिससे प्राप्त ऊपज के आंकड़ें ग्राम एवं तहसीलवार जनपद के माध्यम से प्रदेश एवं भारत सरकार को भेजे जाते हैं।
