स्कूटी सवार परिवार पर जंगली हाथी का कहर, बच्चे को सूंड से पटककर मार डाला
डोईवाला/देहरादून: डोईवाला क्षेत्र में देर शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब जंगल की ओर से अचानक सड़क पर पहुंचे एक जंगली हाथी ने स्कूटी पर जा रहे परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में 12 वर्षीय बालक को हाथी ने अपनी सूंड से उठाकर जोर से पटक दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

जानकारी के अनुसार, दंपति अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार होकर निकले थे। जैसे ही वे जंगल से सटी सड़क के करीब पहुंचे, एक हाथी अचानक रास्ते पर आ गया। परिवार के संभलने से पहले ही हाथी ने उन पर हमला कर दिया। बेटे को बचाने के लिए माता-पिता ने हाथी का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश भी की, लेकिन हाथी ने पहले बच्चे को पकड़कर कई फीट दूर फेंक दिया।
हादसे के दौरान हाथी ने दंपति पर भी हमला करने का प्रयास किया। घबराए दंपति किसी तरह पास की नाले जैसी जगह में कूदकर अपनी जान बचाने में सफल हुए। उनकी चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और हाथी को भगाने के लिए आग जलाई। काफी मशक्कत के बाद हाथी जंगल की ओर वापस लौटा।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। मृत बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं दंपति को गंभीर मानसिक सदमे से गुजरते हुए प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में जंगली हाथियों की आवाजाही बढ़ गई है, जिसके कारण लगातार खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की है, ताकि ऐसी दुखद घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।
