होली में गर्भवती महिलाएं ना करें ये गलतियां
होली हर्षोल्लास का त्यौहार है। इस पर्व पर रंगों का अपना ही महत्व है। लेकिन जिन घरों में गर्भवती महिलाएं हैं। केमिकल कलर का प्रयोग, ज्यादा तला भुना खाना, ज्यादा खड़े रहना या भीड़ भाड़ में जाना मिसकैरिज के ख़तरे को बढ़ा देता है।
त्योहारों के दिनों में गर्भवती महिलाओं की खास केयर की जरूरत पड़ती है । गर्भवती महिलाओं की देखभाल होली में कैसे करे? इसका जवाब दे रही है महिलाओं की समर्पित (निशुल्क महिला चिकित्सा) रायवाला स्थित श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अमीता पुंडीर । देखिए वीडियो——-