छिद्दरवाला में धूमधाम से मनाया महिला दिवस, ऋषिकेश उपजिलाधिकारी को किया सम्मानित

रायवाला: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्राम चकजोगी छिद्दरवाला , जोगीवाला माफी, साहब नगर के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर स्मिता परमार उप जिलाधिकारी ऋषिकेश पहुंची, विशिष्ट अतिथि के रूप में एम्स से प्रोफेसर भानु दुग्गल पहुंची।अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा कीर्तन किया गया उसके बाद प्रारंभ पारंपरिक लोक नृत्य किए गए जिसमें गढ़वाली, नेपाली पंजाबी प्रस्तुतियां महिलाओं के द्वारा दी गई।
अवसर पर प्रधान ग्राम संगठन जिला अध्यक्ष शोभन सिंह केंद्र, ग्राम प्रधान चंद्र मोहन पोखरियाल कमलदीप कौर, भगवान सिंह मेहर, बलविंदर सिंह, अमर खत्री उत्तर कलूड़ा सुरेंद्र सिंह पेस्ट मंडल अध्यक्ष भाजपा उप प्रधान हुकुम रामगढ़ शैलेंद्र रांगड, कैलाश रतूड़ी, पूर्व प्रधान रीना नेगी, पूनम पोखरियाल आदि मौजूद रहे।
