चार जून के बाद भाजपा के संकल्प पत्र में तेजी से होगा काम: मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल
ऋषिकेश: क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल ने सपत्नी शशिप्रभा अग्रवाल के साथ इंद्रानगर, मनेरी भाली, नेहरू ग्राम आदि क्षेत्रों में रोड शो कर जनता के समक्ष भाजपा का संकल्प पत्र-मोदी की गारंटी 2024 को रखा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जारी भाजपा के संकल्प पत्र पर चार जून के बाद तेजी से काम किया जाएगा।
सोमवार को रोड शो के दौरान डा. अग्रवाल ने बताया कि भाजपा के दस प्रमुख संकल्प में 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को आयुष्मान भारत योजना के तहत पांच लाख तक का मुफ्त इलाज, देशभर में यूसीसी लागू की जाएगी।, एक देश, एक चुनाव की व्यवस्था को भी चुनाव जीतने पर लागू करने का वादा, देशभर में तीन करोड़ लखपति दीदियां बनाने का वादा संकल्प पत्र में शािमल किया गया है। उन्होंने बताया कि बुलेट ट्रेन का विस्तार उत्तर, पूर्व, दक्षिण में भी किया जाएगा, इससे लोगों को तेज परिवहन मिलेगा। वर्ष 2036 में ओलंपिक खेलों की मेजबानी की प्रतिबद्धता, इससे देश में खेलों को बढ़ावा मिलेगा।
डा. अग्रवाल ने बताया कि संकल्प पत्र में पेपर लीक रोकने के लिए कड़ा कानून बनाने की बात भी है, जिससे युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहे। बताया कि मुद्रा योजना के तहत कर्ज सीमा दस लाख से बढ़ाकर 20 लाख होगी। गरीबों के लिए मुफ्त राशन योजना अगले पांच साल तक जारी रहेगा। बताया कि गरीबों को तीन करोड़ और घर दिए जाएंगे।
डा. अग्रवाल ने कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र युवा भारत की युवा आकांक्षाओं का प्रतिबिंब हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए दल से बड़ा देश है। महिला आरक्षण विधेयक अब कानून बन गया है। कहा कि भाजपा का संकल्प पत्र सबका साथ, सबका विकास की भावना का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि यह संकल्प पत्र देश के 140 करोड़ लोगों के सपनों को हकीकत में बदलने का संकल्प पत्र है। कहा कि मोदी ने बीते दस साल में जो कहा, वही किया, इसलिए अब मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरी होने की भी गारंटी है। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने अगले पांच साल में विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभों- युवा, महिला, गरीब और किसान को सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया है।
डा. अग्रवाल ने बताया कि संकल्प पत्र में दिव्यांग व्यक्तियों को पीएम आवास योजना में प्राथमिकता देने का प्रावधान है। उनकी विशिष्ट जरूरतों के अनुसार आवास सुनिश्चित कराया जाएगा। बताया कि भाजपा ने अब ट्रांसजेंडरों को भी आयुष्मान भारत योजना के दायरे में शामिल करने का निर्णय लिया है। बताया कि स्वयं सहायता समूहों में शामिल होने वाली 10 करोड़ महिलाओं के साथ, उन्हें अब आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य, खुदरा और पर्यटन जैसे विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षण प्राप्त होगा।
डा. अग्रवाल ने बताया कि संकल्प पत्र में लखपति दीदियों की संख्या को एक करोड़ से बढ़ाकर तीन करोड़ की जाएगी। नमो ड्रोन दीदी योजना के माध्यम से, हर गांव में महिलाएं ड्रोन प्रावधानों के साथ सरकार द्वारा समर्थित ड्रोन पायलट बनेंगी। डा. अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार लोकसभा सीटी से प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत को दिया गया आपका वोट सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाएगा।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष सुमित पंवार, निवर्तमान पार्षद राजेंद्र बिष्ट, विकास शाही, संजय बिष्ट, संजीव चौधरी, सुमित थपलियाल, कृपाल सिंह चौहान, पंकज सिंघल विकास नेगी, आरती बिष्ट, प्रियंका बहुगुणा, विनिता अग्रवाल, सरोज गुनसोला आदि उपस्थित रहे।