यमकेश्वर के निशानेबाजों व धावकों का हुआ सम्मान, चारों लाए गोल्ड मेडल, देखिए वीडियो
यमकेश्वर: उत्तराखण्ड के पहाड़ी क्षेत्र के बच्चें शहरी बच्चों की तरह स्पोर्ट्स में अब रुचि ले रहे है इसका उदाहरण यमकेश्वर ब्लॉक में देखने को मिला जहां शूटिंग रेंज न होने के बावजूद आदर्श और अभय शूटिंग में स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल लाए है, अभय बिष्ट जिन्होंने अपनी तैयारी हरिद्वार में की और आदर्श भट्ट को प्रैक्टिस के लिए अपना गांव छोड़ ऋषिकेश आना पड़ा। निकिता बिष्ट और शिवांशु कुमार ने भी जिलास्तरीय 600 मी. व 400 मी. रेस में प्रथम आकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति यमकेश्वर ने इन बच्चों को सम्मानित भी किया देखिए video–
रविवार को यमकेश्वर विकास खण्ड के गंगा भोगपुर मल्ला में वरिष्ठ नागरिक कल्याण समिति गंगा भोगपुर के आयोजन पर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विकास खण्ड के प्रदेश स्तरीय 10 मीटर निशानेबाजी में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले अभय बिष्ट व आदर्श भट्ट को तथा जिला स्तरीय रिले रेस में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले निकिता बिष्ट व शिवांशु कुमार को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए संगठन के सचिव अर्जुन सिंह नेगी के कहा कि पौड़ी जनपद से ताल्लुक रखने वाले पिछड़े क्षेत्र के उभरते प्रतिभाओं का राज्य सरकार को उचित मदद करना चाहिए।कार्यक्रम की अध्यक्षा संगठन के जगदीश प्रसाद रणाकोटी व संचालन बलबीर सिंह रावत ने किया।इस दौरान उपप्रधान अनिल नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य बूँगा सुदेश भट्ट, आलम सिंह नेगी, बचन सिंह बिष्ट, मोहनलाल रणाकोटी, कल्याण सिंह भण्डारी, डीएस रावत, पूरनचंद कुकरेती, डबल सिंह रावत, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद थे।