सेंट जॉर्ज कॉलेज में योग धारा कार्यक्रम, राज्यपाल गुरमीत सिंह ने शिक्षकों व विद्यार्थियों को किया सम्मानित
मसूरी: उत्तराखंड राज्य गठन के 25 वर्ष पूरे होने, पौटिशियन ब्रदर्स की भारत में 150 वर्षों की सेवा परंपरा और बाल दिवस के अवसर पर सेंट जॉर्ज कॉलेज में योग धारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह से.नि. उपस्थित रहे। उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि विद्यार्थी देश के भविष्य की नींव हैं और उनकी सोच, अनुशासन तथा शिक्षा राष्ट्र को आगे बढ़ाती है। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में सकारात्मक माहौल और योग जैसी गतिविधियाँ बच्चों में आत्मविश्वास और ऊर्जा बढ़ाती हैं। उन्होंने छात्रों से देश के प्रति जिम्मेदार बनने और हर क्षेत्र में अपना सर्वश्रेष्ठ देने की अपील की।
कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य और योगदान के लिए सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने उन्हें प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए। साथ ही, विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बच्चों के चेहरे पर उत्साह और खुशी दिखाई दी। योग धारा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों ने योग प्रशिक्षकों के साथ मिलकर विभिन्न योगासन का अभ्यास किया। प्रशिक्षकों ने बच्चों को योग के लाभ और उसे रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल करने के बारे में जानकारी दी। राज्यपाल ने भी बच्चों को नियमित योग करने की सलाह दी।

कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया गया। छात्रों ने उत्तराखंड की संस्कृति और परंपरा को दर्शाने वाले गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। पहाड़ी वेशभूषा में बच्चों की प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में रंग भर दिए। दर्शकों ने तालियों के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय के प्राचार्य और प्रबंधन समिति ने राज्यपाल का आभार जताया और बताया कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और सीख भरते हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक, पूर्व छात्र और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
सेंट जॉर्ज कॉलेज में आयोजित यह कार्यक्रम बाल दिवस, उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस और पौटिशियन ब्रदर्स की सेवा परंपरा के महत्व को याद दिलाने वाला रहा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफल ढंग से संपन्न हुआ।
