महाशिवरात्रि के अवसर पर यूथ’18 ने 4000 श्रद्धालुओं को वितरित किया खीर प्रसाद

खबर शेयर करें -

आस्था ऐसी कि यूथ18 की टीम भी नही रोक पाई खुद को शिवरात्रि के दिन ऑनेश्वर महादेव सिद्धपीठ मंदिर छिदरवाला में आए श्रद्धालुओं के लिए 2 क्विंटल 5 बड़े बड़े पतीले में खीर प्रसाद लेकर पहुंचे। मंदिर में हजारों की संख्या में भक्त लंबी लम्बी कतारों में खड़े थे जलाभिषेक के लिए।

आपको बता दे कि महाशिवरात्रि के एक दिन पहले से यूथ 18 के यूवाओं ने अपनी तैयारी कर ली थी जहां टीम ने अपने खर्च से खीर में उपयोग होने वाली सामग्री को इकट्ठा किया । और सुबह से ही खीर बनानी शुरू की । महादेव की ऐसी कृपा रही कि 4000 श्रद्धालुओं को खीर बांट पाए।

आपको बता दे कि यूथ 18 कोविड काल से लगातार समाजिक कार्यों में अपना सहयोग दे रहा है, चाहे वो महिला सुरक्षा की बात हो या समाज के फैल रहे नशे की। इन मुद्दों के खिलाफ बढ़ चढ़ कर अपनी बात को रखता है।

महाशिवरात्रि के दिन छिदरवाला स्थित आनेश्वर महादेव सिद्धपीठ मंदिर में श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ होती है। दूर दूर से भक्त जलाभिषेक करने पहुंचते है। ऐसे में भक्तों को लंबी लंबी कतारों में लगना पड़ता है, कई घंटे बाद शिवजी में जलाभिषेक का नंबर आता है, ऐसे में भूखे प्यासे श्रद्धालुओं को राहत पहुंचाने के लिए यूथ 18 ने यह पहल की है जो काफी सराहनीय है। खीर 1.5 -2 क्विंटल 5 बड़े पतीले जिनसे 4000 श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर गौरव पोखरियाल, अंकित बिष्ट, रविन्द्र सिंह, मदन चौहान, मंगल पोखरियाल ,आर्यन रावत,सूर्यांश रावत, ध्रुव लामा,रवि पंवार, आदित्य,दीपक राणा, हितेश नेगी,आयुष रावत, सूरज रावत, अतुल शर्मा, धन सिंह और आशीष बिष्ट मौजूद रहे।