ऋषिकेश के निर्माणाधीन कांच के पुल ‘बजरंग सेतु’ से युवक गंगा में गिरा, SDRF की सर्च अभियान जारी

ऋषिकेश : लक्ष्मण झूला के थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन कांच वाले पुल ‘बजरंग सेतु’ पर गुरुवार की रात एक हादसा हो गया। यहां दिल्ली से घूमने आए एक युवक की गंगा में गिरकर लापता होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि निर्माणाधीन पुल से एक व्यक्ति गंगा में गिर गया है। सूचना मिलते ही लक्ष्मण झूला पुलिस और SDRF टीम मौके पर पहुंची और सर्च अभियान शुरू किया गया।
जांच में पता चला कि तीन युवक — हेमंत सोनी (31 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय आनंद सोनी, अमित सोनी पुत्र विनोद सोनी और अरविंद सेठ, तीनों निवासी कटवारिया सराय, हौज खास, दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे। बताया जा रहा है कि तीनों बिना अनुमति के निर्माणाधीन कांच के पुल पर घूमने चले गए थे।
पुल के निर्माण कार्य से अनजान युवकों में से हेमंत सोनी अचानक संतुलन खोकर नीचे बह रही गंगा में गिर गया। तेज बहाव के कारण वह कुछ ही पलों में दृष्टि से ओझल हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और SDRF की टीम ने ढालवाला क्षेत्र से सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। देर रात तक लापता युवक का कोई पता नहीं चल सका था।
पुलिस ने स्थानीय लोगों से निर्माणाधीन पुल पर न जाने की अपील की है। बताया जा रहा है कि ‘बजरंग सेतु’ पुराने लक्ष्मण झूला के स्थान पर बन रहा नया कांच का पुल है, जिसका निर्माण कार्य अभी पूरा नहीं हुआ है।
