ऋषिकेश फायरिंग कांड: पार्षद के संलिप्त होने के आरोप, युवाओं ने पुलिस पर उठाए सवाल

- मामले में वैभव रावत ने पुलिस को दी है तहरीर
- पुलिस ने लिखा मुक़दमा संख्या 348/25 धरा 109 (१) के तहत हर्ष चौधरी उर्फ़ हर्ष जाट के खिलाफ
- युवा पहुंचे श्यामपुर चौकी में दी तहरीर, कार को पुलिस ने किया जब्त
- तमंचा व् अन्य हथियार भी मिले !
- युवाओं ने लगाया आरोप, एक स्थानीय पार्षद का भी नाम आ रहा है मामले में, पहले भी रहा है विवादों में वह पार्षद
- मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष हिमांशु जाटव ने बताया, कई दिनों से मेरी रेकी कर रहे थे ये लोग, पुराना विवाद था जो मेरी तरफ से समझौता होने के बाद ख़त्म हो गया था
- कल शाम बैराज पर वैभव रावत और अन्य युवा साथी गए हुए ते, मैं था नहीं उनके साथ लेकिन रावत पर गोली चला दी इन्हूने :हिमांशु जाटव
- हमारे साथियों पर फायरिंग की गयी, हर्ष चौधरी व् अन्य साथियों ने लगभग ७-८ बार फायरिंग की गयी है : हिमांशु जाटव
- पुलिस ने कोई खास कार्रवाई नहीं की है, अगर पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं करती तो छात्र छात्राएं और आम जन उग्र आन्दोलन करेगी : हिमांशु जाटव
ऋषिकेश : दिनांक, 12.07.2025 को देर रात्रि वैभव रावत ऋषिकेश द्वारा एक लिखित प्रार्थना पत्र कोतवाली ऋषिकेश में दी गयी. जिसमें बताया गया है, प्रार्थी अपने दोस्तों के साथ बैराज ऋषिकेश में अपने साथियों के साथ दुकान पर बैठा था. जहां पर हर्ष चौधरी अपने तीन अन्य साथियों के साथ HR29AP6019 i20 कार से आया और गाली गलौज करते हुए कट्टे से फायर कर भाग गया. उसका पीछा करने पर स्थानीय निवासियों की मदद से भट्टोवाला में रोकने पर दोबारा फायर किया गया. तत्पश्चात लव कंबोज पार्षद नगर निगम ऋषिकेश द्वारा उसे वहां से बचा कर ले जाया गया. जिस कारण प्रार्थी को हर्ष चौधरी एवं उसके अन्य साथियों से जान का खतरा है. जिस पर पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 348/25 धारा 109 (1) बीएस बनाम हर्ष चौधरी उर्फ हर्ष जाट पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
इसी मामले को लेकर आज दिनांक 13.07.25 को समय 13:00 बजे से 14:00 बजे तक अखिल उनियाल निवासी पशु लोक विस्थापित ऋषिकेश के नेतृत्व में (20-25) लोग श्यामपुर चौकी ऋषिकेश में एकत्रित होकर हर्ष चौधरी उर्फ़ जाट व उक्त के साथ अन्य व्यक्तियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.
शनिवार रात हुई गुमानीवाला इलाके में फायरिंग से हडकंप मचा हुआ है. अभी पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन घटना से सहमे कुछ युवा श्यामपुर चौकी पहुंचे थे. उन्हूने पुलिस को तहरीर दी है. युवकों के मुताबिक़, कार गुमानीवाला इलाके में घुश जाती है और फायरिंग करते हुए वहां पर कीचड़ में फंस जाती है. चारों फायरिंग करते हुए वहां मौके से फरार हो जाते हैं. इस बीच युवाओं द्वारा बताया गया, एक गुज्जर को भी गोली लगी है पैर में. हालंकि इसकी अभी पुष्टि पुलिस ने नहीं की है. हमलावर कार को मौके पर छोड़ कर भाग जाते हैं. युवकों के मुताबिक़, मौके से पुलिस को तमंचा और अन्य हथियार बरामद होते हैं.देर रात गुस्साए लोगों ने कार में तोड़ फोड़ कर दी थी. श्यामपुर पुलिस चौकी पहुंचे युवाओं ने भी तहरीर दी है. युवाओं द्वारा बताया जा रहा है इस मामले में एक पार्षद का भी नाम आ रहा है. अब उसकी क्या भूमिका है यह जांच का विषय है. फिलहाल पुलिस की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. युवा चौके पर मौजूद थे. लेकिन इस तरह से घटना होना ऋषिकेश में होना कहीं न कहीं कई सवाल खड़े करता है. अगर वे हमलावर यहाँ रह रहे थे तो किसके शह पर रहे थे ? कौन थे वे क्या इरादा था ? किसके कहने पर आये या बुलाये ? कई सवाल हैं जिनका जवाब पुलिस प्रशासन को देना होगा. फिलहाल जांच में जुटी हुई है पुलिस.
