युवा भगीरथों ने गंगा में उतरकर चलाया सफाई अभियान
पीयूष वालिया
हरिद्वार, 24 फरवरी। बीइंग भगीरथ की ऊर्जावान युवा टीम ने बैराज घाट पर फैली व्याप्त गंदगी को एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया। टीम के युवाओं ने बैराज घाट के आसपास वृहद स्तर से सफाई अभियान चलाया। मीडिया प्रभारी शिवम अरोड़ा ने कहा कि बीइंग भगीरथ की युवा टीम अपने कर्तव्यों को निभाते हुए गंगा को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए निरंतर अभियान चला रही है। गंगा घाटों के अलावा गंगा तटों के आसपास रिहाईशी कालोनियों में भी सफाई अभियान के प्रति जनजागरूकता की जा रही है। शहर को स्वच्छ सुंदर बनाए रखने के लिए नियत स्थानों पर वाॅल पेटिंग के माध्यम से सड़कों को सुन्दर बनाने की मुहिम भी चलायी जा रही है। शिवम अरोड़ा ने कहा कि सभी की सहभागिता से गंगा को प्रदूषण मुक्त किया जा सकता है। शासन प्रशासन को भी गंगा घाटों को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने की योजनाएं वृहद स्तर से चलानी चाहिए। बैराज घाट पर व्याप्त रूप से पुराने कपड़े, पन्नियां व खाने की वस्तुएं लोगों द्वारा फेंक दी जाती हैं। जोकि गंगा के प्रदूषण को बढ़ावा दे रही हैं। हन्नी सैनी ने कहा कि जब तक मां गंगा को प्रदूषण मुक्त नहीं कर दिया जाता है। तब तक निरंतर सफाई अभियान जारी रहेगा। स्थानीय व्यापारियों व सामाजिक संस्थाओं को भी गंगा को स्वच्छ सुन्दर बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। मिलजुल कर ही सेवा भाव से गंगा घाटों को सुन्दर बनाया जा सकता है। शिवम् अरोरा ने कहा कि युवाओं की एक बड़ी टीम साप्ताहिक रूप से गंगा के प्रति जनजागरूकता के साथ साथ सफाई अभियानों में भी निरंतर सहयोग कर रही है। बीइंग भगीरथ के संयोजक शिखर पालीवाल युवाओं की टीम को निर्देश देकर विभिन्न गंगा घाटों को स्वच्छ सुन्दर बनाने में रणनीति के तहत कार्य कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि अपना कुछ समय गंगा स्वच्छता में अवश्य देना चाहिए। मां गंगा का संरक्षण व संवर्द्धन नितांत जरूरी है। इस अवसर पर जितेंद्र चैहान, विपिन सैनी, मोहित विश्नोई, सुदीप वर्मा, रोहित, सागर पुरोहित, प्रकाशित, सूरज शर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।