बूथ 109 पर आयोजित हुआ ‘मन की बात’ सुनने का कार्यक्रम, अंकित काला रहे मौजूद

खबर शेयर करें -

डोईवाला :    देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात 127 वा संस्करण को युवाओं ने भाजपा के युवा नेता, डोईवाला मंडल के उपाध्यक्ष अंकित काला की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष राजेन्द्र तड़ियाल जी के दिशानिर्देश अनुसार  डोईवाला मंडल के अंतर्गत अठुरवाला   बूथ संख्या 109 पर सुना, जिस में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी जी ने आध्यात्मिक, दर्शन एवं संगीत पर कंटेंट बनाने वाली दो बहनों कमला और जानवी के साथ साथ इंस्ट्राग्राम पर संस्कृति भाषा में चैनल चलने एवं संस्कृत में हास परिहास की वीडियो बनाने वाले युवाओं की सराहना की, इस अवसार पर मंडल उपाध्यक्ष अंकित काला ने युवाओं को  भाजपा सरकार की उपब्धियों को बताते हुई, कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में हमारा देश भारत प्रगति के तरफ अग्रसित है इस अवसर पर सुनील नेगी, डी. एल. काला, संजय नेगी, शुभम्,  वंश ठाकुर, राकेश, रोहित जोशी, राजेंद्र बिष्ट, आदि कही युवा उपस्थित रहे.

Ad