मुनि की रेती में खून से सनी रात: दोस्त ने ही की अजेंद्र कंडारी की हत्या, परिजनों ने हाईवे जाम किया
ऋषिकेश : मुनि की रेती थाना क्षेत्र के खारास्रोत इलाके में रविवार देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब नगर पंचायत तपोवन निवासी अजेंद्र कंडारी (28 वर्ष) की उसके ही दोस्त और पड़ोसी अक्षय ठाकुर (25 वर्ष) ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच शराब के ठेके के पास किसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो कुछ ही मिनटों में जानलेवा झगड़े में बदल गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक अजेंद्र कंडारी नगर पंचायत तपोवन और नगर पालिका मुनि की रेती क्षेत्र में संचालित होटलों, ढाबों और दुकानों में मीट सप्लाई का काम करता था। रविवार की रात करीब 11 बजे वह रोज की तरह खारास्रोत स्थित अंग्रेजी शराब के ठेके के आसपास पैसे लेने पहुंचा था। इसी दौरान वहां मौजूद उसके दोस्त और पड़ोसी अक्षय ठाकुर से किसी पुराने लेनदेन को लेकर बहस शुरू हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों में पहले काफी देर तक झगड़ा और हाथापाई होती रही। देखते ही देखते अक्षय ने जेब से चाकू निकालकर अजेंद्र पर कई वार कर दिए। अजेंद्र लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने उसे संभाला और तत्काल पुलिस को सूचना दी। गंभीर हालत में अजेंद्र को 108 एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अजेंद्र अपने परिवार का इकलौता सहारा था।
गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर किया हंगामा
सोमवार सुबह शव पोस्टमार्टम के बाद जब घर लाया गया, तो गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने बदरीनाथ हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी और शराब ठेकों पर हो रही अव्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक हाईवे पर यातायात पूरी तरह ठप रहा, जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलने पर एसडीएम राकेश तिवारी, सीओ राकेश गुसाईं और मुनि की रेती थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों को समझाकर शांत किया और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया।
मुनि की रेती थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर अक्षय ठाकुर के खिलाफ धारा 302 हत्या के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर दबिश देना शुरू कर दिया है। घटनास्थल से खून से सना चाकू बरामद किया गया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
पुलिस के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों युवक पुराने दोस्त थे और शराब के नशे में आपसी झगड़े के चलते यह वारदात हुई।
क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल
घटना के बाद पूरे तपोवन और मुनि की रेती क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। वहीं, लोगों ने क्षेत्र में देर रात शराब के ठेकों के आसपास बढ़ती नशेबाजी और झगड़ों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
