छिद्दरवाला (ऋषिकेश): जनकल्याण के लिए सेम नागराज सिद्धपीठ में काली माता की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा
छिद्दरवाला ऋषिकेश स्थित सेम नागराज सिद्धपीठ मंदिर परिसर में जनकल्याण एवं क्षेत्र की सुरक्षा की भावना के साथ काली मैया की मूर्ति की विधिवत प्राण-प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई। यह आयोजन सेम नागराज सिद्धपीठ मंदिर समिति, छिद्दरवाला के तत्वावधान में संपन्न हुआ।
आचार्य टीकाराम जोशी के मार्गदर्शन में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराया गया। आचार्य जोशी ने बताया कि काली मैया की स्थापना चारों ग्रामों के जनकल्याण, सुख-समृद्धि और सुरक्षा के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि जैसे मां धारी देवी गढ़वाल क्षेत्र की रक्षक मानी जाती हैं, उसी प्रकार अब सेम नागराज सिद्धपीठ में विराजमान काली मैया छिद्दरवाला एवं आसपास के गांवों के वासियों की रक्षा करेंगी।
उल्लेखनीय है कि छिद्दरवाला चौराहे एवं हाईवे क्षेत्र में आए दिन होने वाली दुर्घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में चिंता बनी रहती है। इसी कारण माता की मूर्ति का ग्राम में तथा हाईवे क्षेत्र में विधिवत भ्रमण भी कराया गया, ताकि क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा और सुरक्षा का भाव स्थापित हो सके।
प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर दूर-दूर से श्रद्धालु एवं भक्तगण पहुंचे। इस दौरान राजेंद्र सिंह, जय प्रकाश पैन्यूली, सचिन खरोला, अवतार सिंह, मेहपाल राणा, शिवराम जोशी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। साथ ही अष्टभुजा ज्वाला माता के उपासक राज भी कार्यक्रम में पहुंचे, जिन्होंने उत्तराखंड वासियों से अपने देवी-देवताओं पर आस्था बनाए रखने और भटकाव से दूर रहने का आग्रह किया।पूरे आयोजन में भक्तिभाव, श्रद्धा और उत्साह का माहौल देखने को मिला।
