दून में प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत की धूम, शहर बना उत्सव स्थल

खबर शेयर करें -

देहरादून : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून आगमन को लेकर पूरा दून शहर इन दिनों उत्सव स्थल में तब्दील हो गया है। शहर की गलियों से लेकर मुख्य मार्गों तक हर ओर सजावट, रोशनी और उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। जगह-जगह पर प्रधानमंत्री के स्वागत में बैनर, पोस्टर और होर्डिंग लगाए गए हैं जिन पर लिखा है – “दून की धरती पर आपका हार्दिक स्वागत, आदरणीय प्रधानमंत्री ।

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। पुलिस, प्रशासन और एसपीजी की टीमों ने संयुक्त रूप से सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया है। शहर के प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है, जबकि ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की आवाजाही को सुचारु बनाए रखने के लिए विशेष रूट प्लान तैयार किया है। प्रमुख चौराहों पर अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है।शहर में सजावट का आलम यह है कि राजपुर रोड, घंटाघर, सचिवालय मार्ग, परेड ग्राउंड और आईएसबीटी इलाके में विशेष लाइटिंग की गई है। सार्वजनिक स्थलों को फूलों और तिरंगे रंगों से सजाया गया है। नगर निगम और पर्यटन विभाग ने मिलकर शहर को साफ-सुथरा और आकर्षक रूप देने की पूरी तैयारी की है।

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए स्थानीय नागरिकों और स्कूली बच्चों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। सुबह से ही लोग मार्गों के किनारे एकत्र होने लगे हैं ताकि प्रधानमंत्री की झलक पा सकें। स्कूली छात्र हाथों में तिरंगे झंडे और प्रधानमंत्री के पोस्टर लिए हुए खड़े हैं। कई स्थानों पर सांस्कृतिक दलों द्वारा पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रशासन ने सभी विभागों को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्ण सतर्कता बरतने के आदेश दिए हैं। शहर के विभिन्न हिस्सों में विकास योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को उत्तराखंड के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री यहां कई नई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिससे प्रदेश को नई गति मिलेगी।दून के नागरिकों के बीच उत्साह और गर्व की भावना साफ झलक रही है। हर ओर एक ही चर्चा है— “प्रधानमंत्री का दून में स्वागत, यह पल हमारे लिए गौरव का अवसर है।”शहर के कोने-कोने में फैला जोश, जगमग रोशनी और देशभक्ति का वातावरण यह संदेश दे रहा है कि— “दून ने प्रधानमंत्री के स्वागत में सचमुच बिछाए हैं पलक पांवड़े।”

Ad