खबर शेयर करें -

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आयोजित सड़क सुरक्षा परिषद की उच्चस्तरीय बैठक में राज्य में दुर्घटनाओं को कम करने और यातायात प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने हेतु कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए संबंधित विभाग अपने स्तर पर अधिक संवेदनशीलता के साथ योजनाओं को धरातल पर उतारें। मुख्यमंत्री ने परिवहन और स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटना में घायल होने वाले व्यक्तियों को आयुष्मान योजना के अलावा अन्य अस्पतालों में भी कैशलेस उपचार उपलब्ध कराने के लिए विस्तृत प्रस्ताव तैयार किया जाए। उन्होंने कहा कि घायलों को अस्पताल तक पहुंचाने में रिस्पांस टाइम को न्यूनतम रखना आवश्यक है, ताकि समय पर उपचार मिल सके और जान बचाई जा सके।

उन्होंने सीमावर्ती और पर्वतीय क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि पर्वतीय मार्गों पर विशेष सतर्कता बरती जाए तथा वाहन ओवरलोडिंग को किसी भी स्थिति में अनुमति न दी जाए। साथ ही यातायात नियमों के प्रति जनता को नियमित रूप से जागरूक करने और आधुनिक तकनीक के अधिकतम उपयोग से ट्रैफिक मैनेजमेंट को सुदृढ़ बनाने पर बल दिया।धामी ने कहा कि सभी जनपदों में एआई व तकनीक आधारित ऑटोमेटेड ट्रैफिक सिस्टम को लागू किया जाए। यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए बसे स्टैंड और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में नियमित स्वच्छता एवं सुरक्षा अभियान चलाए जाएं। उन्होंने सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु फर्स्ट रिस्पॉन्डर ट्रेनिंग प्रोग्राम को नियमित रूप से आयोजित करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहाड़ी मार्गों पर क्रैश बैरियर की स्थापना व अनुरक्षण को प्राथमिकता दी जाए। साथ ही वाहन पार्किंग के लिए ऐसे स्थान निर्धारित किए जाएं, जहां यात्रियों को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने आगामी शीतकालीन यात्रा, चारधाम यात्रा और नंदा राजजात यात्रा को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को और मजबूत बनाने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि परिवहन, पुलिस और लोक निर्माण विभाग हर माह समन्वय बैठक आयोजित करेंगे। पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क किनारे वन विभाग द्वारा पौधारोपण कार्य को गति देने पर भी सहमति बनी। मुख्यमंत्री ने सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया।

बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव शैलेश बगोली, बृजेश कुमार संत, वी. षणमुगम, अपर पुलिस महानिदेशक डॉ. वी. मुरूगेशन, आईजी राजीव स्वरूप, परिवहन आयुक्त रीना जोशी, अपर सचिव विनीत कुमार, रोहित मीणा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad