इटली में गिरफ्तार हुआ ओगला का दीपक सिंह जिमिवाल, परिवार को नहीं बताई गई वजह, मदद के लिए भटक रहे परिजन

खबर शेयर करें -

पिथौरागढ़/ओगला। इटली में काम कर रहे ओगला निवासी दीपक सिंह जिमिवाल की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद परिवार में गहरा सदमा और परेशानी फैल गई है। परिजनों के अनुसार न तो उन्हें गिरफ्तारी का कारण बताया गया है, न ही दीपक से किसी भी तरह संपर्क हो पा रहा है।

दीपक सिंह जिमिवाल, पुत्र पुष्कर सिंह जिमिवाल, ग्राम ओगला (पिथौरागढ़) के रहने वाले हैं। दीपक मर्चेंट नेवी में कार्यरत हैं और छह महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी। परिवार में दो भाई और माता हैं, जबकि पिता असम राइफल्स में तैनात हैं और वर्तमान में नॉर्थ ईस्ट में ड्यूटी पर हैं।

दीपक के चाचा कुंदन सिंह जिमिवाल ने बताया कि,“हमें सिर्फ यह बताया गया कि दीपक को इटली में गिरफ्तार किया गया है। यह भी नहीं बताया गया कि आरोप क्या है। जिस कंपनी में वह काम करता है, उसी की ओर से एक वकील नियुक्त किया गया है, पर भाषा की समस्या के कारण वह भी शायद ठीक से पैरवी नहीं कर पा रहा। अब दूसरा वकील रखने की बात कही जा रही है, लेकिन परिवार समझ नहीं पा रहा कि वहां किससे संपर्क करें।”

परिवार के मुताबिक, दो नवंबर को दीपक के ही मोबाइल नंबर से एक फोन आया और बताया गया कि “दीपक को गिरफ्तार किया गया है, अब इस नंबर पर बात नहीं हो पाएगी।” इसके बाद से कंपनी की ओर से स्पष्ट जानकारी नहीं मिल रही।परिजनों का कहना है कि कंपनी प्रतिनिधि हर बार “अभी बताते हैं… जल्द बताते हैं…” कहकर टालमटोल कर रहे हैं।

दीपक के चाचा का कहना है कि,“हमें यह भी नहीं बताया जा रहा कि दीपक ने क्या अपराध किया है। किससे बात करें, कैसे करें—कुछ समझ नहीं आ रहा। कंपनी से साफ जानकारी नहीं मिल रही, जिससे परिवार और ज्यादा परेशान है।”

परिजन अब प्रशासन और विदेश मंत्रालय से मदद की उम्मीद कर रहे हैं, ताकि दीपक की स्थिति, आरोप, कानूनी सहायता और कौंसुलर सपोर्ट से जुड़ी जानकारी मिल सके। वहीं स्थानीय लोग भी परिवार के साथ खड़े हैं और उचित माध्यमों से मदद की अपील की जा रही है।

Ad