दिव्यांगता नहीं रोक सकती उड़ान: राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार समारोह में सुबोध उनियाल का संबोधन

खबर शेयर करें -

देहरादून: समाज कल्याण विभाग एवं राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय दक्षता पुरस्कार वितरण समारोह में आज दिव्यांग कर्मचारियों, खिलाड़ियों और प्रतिभावान प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और उनके जज़्बे की सराहना की।

मंत्री सुबोध उनियाल ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांगजन अपनी मेहनत, क्षमता और इच्छाशक्ति से वह सब कर दिखाते हैं, जो सामान्य मनुष्य के लिए भी कठिन होता है। उन्होंने कहा “हमारे साथी अपने कर्म, प्रतिबद्धता और अदम्य जज़्बे से यह साबित करते हैं कि दिव्यांगता कभी किसी की उड़ान को नहीं रोक सकती। यदि हौसला मजबूत हो और लक्ष्य स्पष्ट हो, तो व्यक्ति किसी भी चुनौती को पार कर समाज में विशिष्ट पहचान बना सकता है।”

उन्होंने समाज कल्याण विभाग और राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान द्वारा दिव्यांगजनों के कौशल विकास, क्षमता वृद्धि और सामाजिक समावेशन के लिए किए जा रहे सतत प्रयासों की सराहना की। मंत्री ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल सम्मान प्रदान करते हैं, बल्कि दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास और मनोबल को भी कई गुना बढ़ाते हैं।

इस अवसर पर विधायक सविता हरबंस कपूर, संस्था के अधिकारी, समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ कर्मी, विभिन्न जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच पर पुरस्कार प्राप्त करने वाले दिव्यांग विजेताओं का उत्साह और चमक देखते ही बनती थी।

समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आयोजकों ने कहा कि आने वाले समय में भी दिव्यांगजनों के हित में इस प्रकार के आयोजनों की संख्या बढ़ाई जाएगी, ताकि अधिक से अधिक प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिल सके।

Ad