नई टिहरी में दो दिवसीय दिव्यांग शिविर संपन्न, जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने किया उपकरण वितरण

खबर शेयर करें -

टिहरी/दिनांक 28 नवम्बर 2025।प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के तत्वावधान में समाज कल्याण विभाग द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से दो दिवसीय दिव्यांग शिविर का आयोजन प्रताप इंटर कॉलेज, बौराड़ी, नई टिहरी में किया गया।

शिविर के द्वितीय दिवस पर जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर उपस्थित दिव्यांगजनों को विभिन्न सहायक उपकरण वितरित किए और उनके समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना।द्वितीय दिवस में विकासखण्ड देवप्रयाग, कीर्तिनगर, थौलधार, चंबा और फकोट से पहुंचे दिव्यांगजन शामिल हुए।इनके आवागमन और शिविर स्थल पर भोजन की पूरी व्यवस्था समाज कल्याण विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई गई।

आज कुल 137 लोगों ने पंजीकरण कराया, जिनमें मानसिक, नेत्र एवं ऑर्थो श्रेणी के 54 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। साथ ही 46 सहायक उपकरण भी वितरित किए गए।जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी ने बताया कि भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी शिविर लगातार आयोजित किए जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी उपस्थित दिव्यांगजनों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया।

वहीं, 27 नवम्बर 2025 (प्रथम दिवस) को विकासखण्ड भिलंगना, प्रतापनगर, जाखणीधार और जौनपुर से आए कुल 163 दिव्यांगजनों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 56 दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए और 35 सहायक उपकरण वितरित किए गए।

शिविर के दौरान उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में नगर पालिका अध्यक्ष मोहन सिंह रावत,जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रेष्ठा भाकुनी,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वृजेश डोभाल,डॉ. नीरज कर्दम, डॉ. साक्षी मखलोगा, डॉ. वरुण रावत, डॉ. नरेश गुलवाणी, प्रवीण रावत,राफेल संस्थान से डॉ. रिंकी चमोली, डॉ. मधु रावत,साथ ही समाज कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Ad