संस्कृत प्रस्तुतियों संग दून ग्रामर स्कूल ने मनाई रजत जयंती, सांसद त्रिवेंद्र रावत व विधायक गैरोला रहे शामिल
डोईवाला: दून ग्रामर स्कूल ने अपनी शैक्षिक यात्रा के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह बड़े धूमधाम और गरिमामय वातावरण में आयोजित किया। विद्यालय प्रांगण में हुए इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला तथा विद्यालय प्रबंधन से आशीष चमोली ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। दीप प्रज्वलन के साथ ही पूरे परिसर में उत्साह और उल्लास का माहौल बन गया।

कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के छात्रों द्वारा प्रस्तुत संस्कृत मंगलाचरण से हुई, जिसने सभागार में आध्यात्मिकता और भारतीय संस्कृति की सुगंध बिखेर दी। इसके बाद विद्यार्थियों ने संस्कृत नृत्य-नाटिकाएं, देशभक्ति गीत, शास्त्रीय संगीत की प्रस्तुतियां और सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। विशेष प्रस्तुति के रूप में छात्रों ने “भारतीय संस्कृति और शिक्षा” विषय पर आधारित आकर्षक नाट्य मंचन कर उपस्थित अतिथियों से खूब सराहना प्राप्त की।
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विद्यालय की 25 वर्षीय प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि दून ग्रामर स्कूल ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि बच्चों में संस्कार, अनुशासन और ज्ञान का संवर्धन ही समाज को सशक्त बनाता है, और यह विद्यालय उसी दिशा में निरंतर अग्रसर है। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना किसी भी संस्था के लिए बड़ी उपलब्धि होती है, और दून ग्रामर स्कूल ने इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है।
विद्यालय प्रबंधन के आशीष चमोली ने विद्यालय की यात्रा, उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 25 वर्षों में विद्यालय ने शिक्षा, खेल, विज्ञान, कला और संस्कारों के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का समापन उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। पूरे समारोह में अभिभावकों, शिक्षकगणों और स्थानीय ग्रामीणों की बड़ी संख्या मौजूद रही। रजत जयंती समारोह ने दून ग्रामर स्कूल की उपलब्धियों और उज्ज्वल भविष्य का शानदार चित्र प्रस्तुत किया।
