छिद्दरवाला में डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने लोक कलाकार जीवन शर्मा को किया सम्मानित

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने छिद्दरवाला में शालिक राम जी के यहाँ आयोजित वैवाहिक समारोह में प्रतिभाग करते हुए नेपाल के प्रसिद्ध लोक कलाकार जीवन शर्मा का सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ. अग्रवाल ने उन्हें माल्यार्पण कर उत्तर भारत और नेपाल की लोक परंपराओं को जोड़ने में उनके उल्लेखनीय योगदान की सराहना की।

लोक कलाकार जीवन शर्मा पिछले लगभग चार दशकों से नेपाल की सांस्कृतिक विरासत को संजोते हुए हजारों गीतों की रचना कर चुके हैं। उनके गीतों में किसान-मजदूरों का जीवन, सामाजिक संघर्ष, महिलाओं-पुरुषों की भावनाएँ और नेपाल की वास्तविक सामाजिक परिस्थितियों का सशक्त चित्रण मिलता है। उनकी लोककला आमजन की आवाज़ को वैश्विक मंच तक पहुँचाने का एक प्रभावी माध्यम बनी है।

डॉ. अग्रवाल ने कहा कि ऐसे लोक कलाकार समाज की आत्मा को अभिव्यक्त करते हैं और सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने जीवन शर्मा को शुभकामनाएँ देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

कार्यक्रम में पूर्व पार्षद शिव कुमार गौतम, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अमर खत्री, चित्रवीर क्षेत्री सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Ad