तीन सूत्री मांगों को लेकर किसानों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

खबर शेयर करें -

डोईवाला। तीन सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा ने मंगलवार को तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपनी समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा।

इससे पूर्व गन्ना समिति किसान भवन, डोईवाला में किसान सभा की मंडल स्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक के बाद बड़ी संख्या में किसान तहसील मुख्यालय पहुँचे और अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

किसानों की प्रमुख मांगे

  1. किसानों ने स्मार्ट मीटर योजना का विरोध करते हुए कहा कि यह जनता के हित में नहीं है। किसान सभा ने मांग की कि इस योजना को तुरंत रद्द किया जाए और किसी भी व्यक्ति के घर जबरन स्मार्ट मीटर न लगाया जाए।
  2. किसानों ने कहा कि कृषि में प्रयोग होने वाले खाद एवं कीटनाशकों के दामों में अत्यधिक वृद्धि के कारण खेती घाटे का सौदा बनती जा रही है। जिससे किसान अपनी भूमि बेचने को मजबूर हैं। इसलिए सरकार स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों के अनुरूप C+2 फार्मूले के तहत गन्ने का लाभकारी मूल्य ₹500 प्रति क्विंटल घोषित करे।
  3. तीसरी मांग में किसानों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की घोषणा के अनुसार डोईवाला में बस स्टैंड का निर्माण कराया जाए, ताकि क्षेत्रवासियों को यात्रा में सुविधा मिल सके

प्रदर्शन के दौरान किसान सभा जिलाध्यक्ष दलजीत सिंह, मंडल अध्यक्ष बलबीर सिंह, मंडल सचिव याक़ूब अली, गन्ना समिति के पूर्व चेयरमैन ईश्वर चंद पाल, मनोज नौटियाल, डायरेक्टर तेजपाल सिंह, मंडल उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंजुम, मालकीत सिंह सहित कई किसान नेताओं ने किसानों को संबोधित किया और सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की।

इस मौके पर अनूप कुमार पाल, सरजीत सिंह, प्रेम सिंह पाल, हरबंश सिंह, बलबीर सिंह बिन्दा, नरेन्द्र सिंह, गुरचरण सिंह, समशाद अली, आशीष कुमार, सुशील कुमार, अमरीक सिंह, दीपेंद्र सिंह, साधुराम, सिंघा राम, जगिरी राम सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

Ad