गुज्जर बस्ती गैन्डी खाता में श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
गैन्डी खाता, हरिद्वार। श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल, रायवाला की ओर से गैन्डी खत्ता स्थित गुजर बस्ती क्षेत्र में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्देश्य समुदाय की महिलाओं और बच्चों को समग्र एवं सुलभ स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करना था।
शिविर में गर्भवती महिलाओं तथा अन्य महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अतिरिक्त 30 बच्चों की स्क्रीनिंग, पोषण स्थिति की जांच और सामान्य स्वास्थ्य मूल्यांकन किया गया।शिविर में एंटीनेटल केयर, गायनी जांच, पोषण परामर्श, आवश्यक दवाएं, बच्चों के लिए स्वास्थ्य मार्गदर्शन तथा टीकाकरण संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई गई।
यह सेवा शिविर डॉ. सूरज, डॉ. अंजलि तथा अस्पताल की स्वास्थ्य टीम में पूर्णम्मा, मनीषा, विनय भट्ट, कंचन, उषा रतूड़ी, पूजा और निहारिका—द्वारा संचालित किया गया। टीम ने मातृ एवं बाल स्वास्थ्य जागरूकता, पोषण, स्वच्छता और समय पर इलाज की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद क्षेत्रों तक गुणवत्तापूर्ण और निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है, ताकि महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा सके।
गुज्जर समुदाय में अधिकांश प्रसव अभी भी घर पर ही कराए जाते हैं, जिसका कारण आर्थिक रूप से कमजोर होना और पारंपरिक रिवाज माना जाता है। लेकिन श्री सत्य साईं संजीवनी अस्पताल के लगातार प्रयासों से अब यह समुदाय अस्पताल में प्रसव और सुरक्षित स्वास्थ्य सेवाओं की ओर आने लगा है, जो मातृ एवं शिशु सुरक्षा के लिए एक सकारात्मक बदलाव है।
