मंडला: जबलपुर नेशनल हाईवे पर भयावह हादसा, चावल से भरा ट्रक बबैहा नाले में गिरा SDRF की टीम ने शुरू किया बड़ा रेस्क्यू अभियान

खबर शेयर करें -

मध्य प्रदेश : मंडला जिले में गुरुवार सुबह जबलपुर नेशनल हाईवे पर बबैहा नाले के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया। चावल से भरा एक ट्रक तेज रफ्तार में नियंत्रण खो बैठा और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए सीधे गहरे नाले में जा गिरा। हादसे की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।जानकारी के अनुसार, ट्रक में सरकारी योजना के लिए ले जाया जा रहा चावल लदा हुआ था। बताया जा रहा है कि यह ट्रक मंडला की ओर से जबलपुर की दिशा में जा रहा था। बबैहा नाले के पास सड़क पर एक तीखा मोड़ है, जहां चालक ने जैसे ही वाहन मोड़ने की कोशिश की, तेज रफ्तार के कारण ट्रक का संतुलन बिगड़ गया। ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए करीब 20 फीट नीचे नाले में जा गिरा। हादसे में ट्रक पूरी तरह से पानी में समा गया, जिससे उसकी सटीक स्थिति का तुरंत पता नहीं चल सका।

सूचना मिलते ही बिछिया थाने की पुलिस, प्रशासनिक अमला और SDRF राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से नाले के किनारे सर्च अभियान चलाया गया। कुछ देर बाद SDRF के गोताखोरों ने नाले में उतरकर ट्रक का लोकेशन ट्रैक किया। बताया जा रहा है कि पानी का बहाव तेज होने और नाले की गहराई अधिक होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं।अधिकारियों के अनुसार, ट्रक चालक और क्लीनर दोनों ही हादसे के बाद से लापता हैं। SDRF की टीम ने गोताखोरों की मदद से दोनों की तलाश तेज कर दी है। फिलहाल अभी तक दोनों का कोई पता नहीं चल पाया है। ट्रक का कुछ हिस्सा नाले के तल में फंसा हुआ दिखाई दे रहा है, जिसे बाहर निकालने के लिए क्रेन मंगाई गई है।

घटनास्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और ग्रामीण एकत्र हो गए। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और बचाव कार्य में बाधा न पहुंचे, इसके लिए बैरिकेडिंग की व्यवस्था की। प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बरतने और हादसे की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा बेहद भीषण था ट्रक गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और पानी का छींटा कई मीटर ऊपर तक उछल गया। कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इस पुल पर पहले भी हादसे हो चुके हैं, क्योंकि यहां पर न तो पर्याप्त चेतावनी संकेत हैं और न ही सुरक्षा रेलिंग की ऊंचाई पर्याप्त है।

एसडीआरएफ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ट्रक के अंदर किसी के फंसे होने की आशंका को देखते हुए टीम अत्यधिक सावधानी बरत रही है। गोताखोर पानी के भीतर जाकर हर हिस्से की जांच कर रहे हैं। वहीं प्रशासन ने बताया कि ट्रक की पहचान जबलपुर रजिस्ट्रेशन नंबर से हुई है और मालिक से संपर्क किया जा रहा है।इस हादसे ने एक बार फिर हाईवे सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पुल की रेलिंग को मजबूत करने, चेतावनी संकेत लगाने और गति सीमा का सख्ती से पालन कराने की मांग की है।

हादसे के बाद जबलपुर–मंडला हाईवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस ने बहाल कराया। SDRF और पुलिस की टीम देर रात तक नाले के अंदर सर्च ऑपरेशन में जुटी रही। अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही ट्रक को बाहर निकाला जाएगा, तब हादसे की पूरी तस्वीर स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।

Ad