ऋषिकेश बद्रीनाथ हाईवे पर भीषण सड़क हादसा ट्रक और कार में आमने-सामने टक्कर, तीन लोग गंभीर रूप से घायल

खबर शेयर करें -

ऋषिकेश : तीर्थनगरी ऋषिकेश के नेपाली फार्म के पास मंगलवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक और कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे कार हरिद्वार की ओर से ऋषिकेश की तरफ आ रही थी। उसी दौरान सामने से आ रहा ट्रक अचानक ओवरटेक करने की कोशिश में कार से जा भिड़ा। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकाला। स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस टीम ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और करीब एक घंटे बाद यातायात को बहाल किया। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया था, जिससे दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है, जबकि वाहन को सीज़ कर दिया गया है। ऋषिकेश कोतवाली प्रभारी ने बताया कि घायलों की हालत स्थिर है, सभी को प्राथमिक उपचार दिया जा चुका है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार को प्रमुख कारण माना जा रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि नेपाली फार्म क्षेत्र में हाईवे का यह हिस्सा बेहद खतरनाक मोड़ पर स्थित है, जहां पहले भी कई बार हादसे हो चुके हैं। क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर स्पीड लिमिट लागू की जाए और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती बढ़ाई जाए।उधर, अस्पताल प्रशासन ने बताया कि तीनों घायलों में से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार उपचार में जुटी हुई है। परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराज़गी देखी गई। उनका कहना है कि हाईवे पर गति नियंत्रण और सिग्नल सिस्टम न होने से आए दिन दुर्घटनाएँ हो रही हैं। लोगों ने सड़क किनारे चेतावनी बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगाने की मांग की है।

घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई राहगीर घटनास्थल का वीडियो बनाते दिखे। पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि दुर्घटना स्थल पर भीड़ न लगाएं और बचाव कार्य में सहयोग करें।

Ad