जयपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसा: हाईटेंशन तार से टकराई बस, दो मजदूरों की मौत, पांच की हालत गंभीर

खबर शेयर करें -

राजस्थान : मंगलवार सुबह जयपुर के पास एक भयावह सड़क दुर्घटना में मजदूरों से भरी बस हाईटेंशन तार की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि बस में करंट लगने से आग भड़क उठी। देखते ही देखते बस लपटों में घिर गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बस में लगभग 20 मजदूर सवार थे। हादसे में 10 मजदूर झुलस गए, जिनमें से दो की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं पांच की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से झुलसे मजदूरों को जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, बस एक प्राइवेट ठेकेदार की थी और मजदूरों को पास के निर्माण स्थल पर ले जाया जा रहा था। बताया जा रहा है कि बस की ऊंचाई ज्यादा होने के कारण वह ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।

मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा और ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर कई मजदूरों को आग की लपटों से बाहर निकाला। पुलिस प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

Ad