ऋषिकेश: ड्राई डे पर आबकारी की दबिश, बनखंडी में दो महिलाओं के कब्जे से बरामद हुई अवैध शराब

खबर शेयर करें -
  • आबकारी टीम ऋषिकेश की दबिश घर पर ,
  • बनखंडी इलाके में घर पर दबिश में महिलाएं गिरफ्तार 
  • दोनों के नाम हैं सुमन पत्नी सुनील और मीरा पत्नी लक्ष्मण सिंह 

ऋषिकेश : गुरूवार को  यानी 02.10.2025 को घोषित ड्राई डे के दिन आबकारी टीम ऋषिकेश  एवं जनपदीय प्रवर्तन दल देहरादून की संयुक्त टीम द्वारा ऋषिकेश के बनखंडी में अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर दबिश दी गई. दबिश के दौरान दो महिलाओं को अवैध शराब बिक्री करते गिरफ्तार किया गया.आबकारी इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट के मुताबिक़,  सुमन पत्नी सुनील के कब्जे से 45 पाउच माल्टा देशी शराब और  मीरा पत्नी लक्ष्मण सिंह निवासी बनखंडी ऋषिकेश के कब्जे से 48 पव्वे इंपीरियल ब्लू व्हिस्की तथा 5 पाउच माल्टा देशी शराब बरामद हुई है. दोनों अभियुक्ताओं के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया  है.

Ad