खबर शेयर करें -

शिव-पार्वती संवाद व नारद मोह की लीला का होगा मंचन

रायवाला (प्रतीतनगर)। कल्याण समिति, प्रतीतनगर, रायवाला (रजि.) द्वारा आयोजित चतुर्थ श्री रामलीला महोत्सव-2025 का शुभारंभ गणेश पूजन (मंच एवं शस्त्र पूजन) के साथ हुआ।

समिति अध्यक्ष गंगाधर गौड़ ने बताया कि पूजन कार्यक्रम पंडित आचार्य संजय सेमवाल के आचार्यत्व में विधिविधान पूर्वक सम्पन्न हुआ।

समिति प्रवक्ता विरेंद्र नौटियाल ने जानकारी दी कि आगामी (3 नवम्बर) यानि आज रामलीला मंचन में शिव-पार्वती संवाद, गणेश पूजन, नारद मोह एवं श्रवण लीला का विशेष मंचन किया जाएगा।

इस अवसर पर समिति सचिव नरेश थपलियाल, कोषाध्यक्ष मुकेश तिवाड़ी, महिला कल्याण सचिव अंजू बडोला, प्रवक्ता विरेंद्र नौटियाल, सदस्य आशीष सेमवाल, राम सिंह, राजेंद्र प्रसाद रतूड़ी, मुख्य निर्देशक महेन्द्र राणा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष ऋषिकेश गणेश रावत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में आशीष उनियाल, नितेश सेमवाल, मुकेश डंगवाल, जगदीश सेमवाल, नितीश चमोली, अनीता जुगलान, जगदीश सिंह, बसंत भदौला, उमा नौटियाल, रेखा थपलियाल, रेखा तिवाड़ी, अंजू ओझा, विशेष तिवाड़ी, रूचि सती, सुनील तिवाड़ी, सुभाष गैरोला, आयुष जोशी आदि भी उपस्थित रहे।

Ad