छिदरवाला में वन्यजीवों की बढ़ती आवाजाही, ग्रामीणों ने वन विभाग से गश्त बढ़ाने की मांग की
रायवाला : राजाजी टाइगर रिज़र्व और देहरादून वन प्रभाग से सटे छिदरवाला क्षेत्र में वन्यजीवों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते कुछ समय से गांव में गुलदार और हाथियों की बढ़ती आवाजाही ने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर दिया है। देर रात और तड़के लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और प्रभावी कदम उठाने की मांग तेज कर दी है।

तड़के ग्राम पंचायत छिदरवाला के आशा प्लॉट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक गुलदार ने अचानक दीपक राणा के घर में घुसकर हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि गुलदार सीधे आंगन में पहुंचा और वहां मौजूद जर्मन शेफर्ड प्रजाति के पालतू कुत्ते को मुंह में दबाकर जंगल की ओर ले गया। घटना इतनी अचानक हुई कि परिवार के सदस्यों को कुछ समझ ही नहीं आया।
हमले के बाद ग्रामीण काफी देर तक दहशत में घरों से बाहर नहीं निकले। ग्रामीणों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से गुलदार कई बार क्षेत्र में देखा जा चुका है, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके अलावा हाथियों के झुंड भी रात के समय खेतों और घरों के आसपास दिखाई दे रहे हैं, जिससे फसल का नुकसान भी बढ़ रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर परिवार बेहद चिंतित हैं। कई लोगों ने शाम ढलने के बाद बाहर निकलना बंद कर दिया है। गांववासियों ने वन विभाग से अनुरोध किया है कि क्षेत्र में पिंजरा लगाया जाए, रात में सक्रिय गश्त बढ़ाई जाए और संवेदनशील स्थानों पर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।
सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है तथा जल्द ही सुरक्षात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। फिलहाल ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है और लोग वन्यजीवों के बढ़ते खतरे से परेशान हैं।
