कुसुम कण्डवाल ने ली केस डायरी से लेकर काउंसलिंग कक्ष तक की रिपोर्ट, दिए सख्त निर्देश

खबर शेयर करें -

टिहरी/नरेंद्र नगर : उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कण्डवाल ने बुधवार को नरेंद्र नगर थाने का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में महिला सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं, हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली, केस डायरी और काउंसलिंग सुविधाओं का गहन अवलोकन किया। अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों को महिलाओं की शिकायतों पर त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश जारी किए।

निरीक्षण की शुरुआत महिला हेल्प डेस्क से हुई, जहां कुसुम कण्डवाल ने दर्ज केस डायरी, लंबित मामलों और तत्काल कार्रवाई की प्रक्रिया की जानकारी ली। उन्होंने बाल मित्र कक्ष और महिला हेल्पलाइन काउंसलिंग कक्ष का भी निरीक्षण किया और उन्हें सुव्यवस्थित पाया। अध्यक्ष ने कहा कि प्रत्येक पीड़िता की शिकायत को प्राथमिकता के साथ सुना जाए और उन्हें तुरंत आवश्यक सहायता प्रदान की जाए।

उन्होंने पुलिस टीम को परिवार परामर्श कक्ष को और प्रभावी बनाने, विवादों को प्रारम्भिक स्तर पर सुलझाने तथा परिवारों को टूटने से बचाने के प्रयासों को और मजबूत करने के निर्देश दिए।महिला आयोग अध्यक्ष ने ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं, छात्राओं और छात्रों तक जागरूकता कार्यक्रम पहुंचाने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस AI के दुष्प्रभाव तेजी से सामने आ रहे हैं, इसलिए स्कूल–कॉलेजों व ग्राम स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान चलाना समय की आवश्यकता है।

निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने थाने में महिला सुरक्षा संबंधी सुविधाओं को संतोषजनक बताया और आवश्यक सुधारों पर निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसआई हेमलता, एडिशनल एसआई शांति प्रसाद डिमरी, हेड कॉन्स्टेबल पूरन सिंह बिष्ट, हेड कॉन्स्टेबल कमला जुगरान, कॉन्स्टेबल बबिता सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Ad