जेएनयू की ओर से एसीसी कैडेट्स को प्रदान की गई स्नातक डिग्री, समारोह में दिखी सैन्य शान
देहरादून : भारतीय सैन्य अकादमी परिसर में शनिवार को आयोजित भव्य ग्रेजुएशन सेरेमनी में आर्मी कैडेट कॉलेज विंग के 71 कैडेट औपचारिक रूप से आईएमए की मुख्य धारा में शामिल हुए। इस अवसर पर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की ओर से स्नातक डिग्री प्रदान की गई। समारोह अनुशासन, समर्पण और सैन्य परंपराओं के अद्भुत संगम का साक्षी बना।
समारोह में विशेष उपलब्धियों के लिए कैडेट्स को सम्मानित भी किया गया। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ मेडल इस बार हरि केशर बंगले वागले को प्रदान किया गया, जिन्होंने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का गौरव बढ़ाया।

आईएमए के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों, संकाय सदस्यों और कैडेट्स के परिजनों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। ग्रेजुएशन सेरेमनी के दौरान कैडेट्स ने अनुशासन पूर्ण कदमताल और सैन्य मुद्राओं से दर्शकों की सराहना बटोरी।अकादमी प्रशासन ने बताया कि एसीसी विंग से पासआउट ये 71 कैडेट अब नियमित रूप से आईएमए में अपने अंतिम सैन्य प्रशिक्षण के चरण को पूरा करेंगे, जिसके बाद वे भारतीय सेना के कमीशन धारी अधिकारी के रूप में राष्ट्र सेवा के लिए आगे बढ़ेंगे।

कार्यक्रम के अंत में अधिकारियों ने कैडेट्स को देश सेवा की शपथ दिलाते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। भारतीय सैन्य अकादमी में हर साल आयोजित होने वाली यह ग्रेजुएशन सेरेमनी उन क्षणों को रेखांकित करती है जब मेहनत, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के बल पर युवा कैडेट सेना की मुख्य धारा में प्रवेश करते हैं।
