विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने किया भूमि पूजन, बिजली व्यवस्था होगी सुरक्षित और आधुनिक
ऋषिकेश: प्रगति विहार क्षेत्र के विकास को नई दिशा देते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने सिविल लाइन बिछाने के कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया। लगभग 35 करोड़ रुपये की लागत से किए जा रहे इस महत्वपूर्ण कार्य से क्षेत्र की बिजली व्यवस्था को मजबूत और व्यवस्थित बनाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।
विधायक अग्रवाल ने बताया कि प्रगति विहार सहित आस-पास के इलाकों में वर्षों से जर्जर और ओवरलोडेड बिजली लाइनों की समस्या बनी हुई थी। बार-बार ट्रिपिंग, फॉल्ट और बारिश के दौरान होने वाले हादसों को देखते हुए सिविल लाइन बिछाने की योजना तैयार की गई है, जिसके पूरा होने पर स्थानीय लोगों को सुरक्षित और स्थायी बिजली व्यवस्था का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य शहरी क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था को भूमिगत या सिविल संरचना के अंतर्गत लाना है, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। प्रगति विहार में शुरू हुआ यह कार्य इसी दिशा में एक अहम कदम है।
अग्रवाल ने विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस योजना के पूर्ण होने से क्षेत्र में न सिर्फ बिजली आपूर्ति बेहतर होगी, बल्कि रखरखाव पर आने वाला समय व खर्च भी कम होगा।
स्थानीय लोगों ने इस परियोजना के शुभारंभ पर खुशी जताते हुए कहा कि लंबे समय से क्षेत्र में बिजली लाइनों से जुड़ी समस्याओं का समाधान अब संभव हो पाएगा।
