मोहाली हादसा: तेज रफ्तार बस ने ली बुजुर्ग महिला की जान, चालक फरार क्षेत्र में दहशत का माहौल
चंडीगढ़ : पटियाला हाईवे पर सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया। पंजाब रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने सड़क पार कर रही एक बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस चालक अत्यधिक तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था और लगातार लापरवाही बरत रहा था। आसपास के लोगों ने बताया कि चालक ने न तो हॉर्न बजाया और न ही ब्रेक लगाने की कोशिश की। टक्कर इतनी तेज थी कि महिला कुछ फीट दूर जा गिरी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने भी हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस मार्ग पर हादसों की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने की जरूरत है।
पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि मामले में गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज की जाएगी और आरोपी चालक को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि घटना का स्पष्ट हाल पता चल सके। हादसे के बाद क्षेत्र में मातम का माहौल है, वहीं स्थानीय लोग प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग कर रहे हैं।
