उत्तराखंड की खूबसूरती दिखाएगी नई क्षेत्रीय फिल्म ‘एक प्रतिज्ञा देवभूमि’
देहरादून: रजत राज फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली नई क्षेत्रीय फिल्म ‘एक प्रतिज्ञा देवभूमि’ का पोस्टर को प्रेस क्लब देहरादून में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान जारी किया गया। इस अवसर पर फिल्म के निर्देशक शिव नारायण सिंह रावत ने बताया कि यह फिल्म उत्तराखंड की आध्यात्मिक विरासत, सांस्कृतिक धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करेगी।
निर्देशक रावत ने जानकारी दी कि फिल्म की शूटिंग फरवरी माह में पौड़ी जनपद के खिसू और उसके आसपास के रमणीय इलाकों में की जाएगी। स्थानीय लोकेशनों पर फिल्मांकन का उद्देश्य उत्तराखंड की वास्तविक सुंदरता और ग्रामीण परिवेश को दर्शकों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि पहाड़ की वादियां, यहां की परंपराएं, लोक संस्कृति और अध्यात्म सदैव से लोगों को आकर्षित करते आए हैं, और यह फिल्म इन्हीं मूल तत्वों को केंद्र में रखकर बनाई जा रही है।

रावत के अनुसार, ‘एक प्रतिज्ञा देवभूमि’ सिर्फ मनोरंजन भर नहीं होगी, बल्कि इसमें मानवीय मूल्यों, सामाजिक संदेशों और भावनात्मक संवेदनाओं को विशेष रूप से पिरोया गया है। फिल्म का उद्देश्य युवाओं को अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जोड़ना और उत्तराखंड के गौरवशाली इतिहास को एक नई पहचान दिलाना है।
फिल्म के निर्माताओं ने बताया कि पोस्ट-प्रोडक्शन का काम तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा और फिल्म को मार्च माह में रिलीज करने की तैयारी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में फिल्मांकन को प्रोत्साहन मिलने से स्थानीय कलाकारों और प्रतिभाओं को भी बड़ा मंच मिलेगा।
कार्यक्रम में फिल्म से जुड़े कलाकार, तकनीकी टीम, स्थानीय पत्रकार और फिल्म प्रेमी मौजूद रहे। आयोजकों ने आशा जताई कि यह फिल्म न सिर्फ उत्तराखंड बल्कि पूरे देश में देवभूमि की सुंदरता और संस्कृति का संदेश पहुंचाने में सफल होगी।
