उत्तराखंड में बनेगी अर्द्धसैनिक कल्याण परिषद, देहरादून में होगा मुख्यालय
हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों से जुड़े सेवानिवृत्त जवानों और अधिकारियों के कल्याण को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हल्द्वानी में आयोजित पूर्व केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल कर्मिक संगठन के राज्य सम्मेलन के दौरान घोषणा की कि प्रदेश में राज्य अर्द्धसैनिक बल कल्याण परिषद का गठन किया जाएगा। यह परिषद हरियाणा के बाद देश में दूसरी बार किसी राज्य में बनाई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि परिषद का मुख्यालय देहरादून स्थित पुलिस मुख्यालय भवन में स्थापित किया जाएगा। इसका उद्देश्य अर्द्धसैनिक बलों में सेवाएं दे चुके जवानों एवं अधिकारियों की समस्याओं, सुविधाओं और उनके परिवारों के कल्याण से जुड़े मुद्दों को एक स्थान पर समन्वयित कर हल करना होगा। परिषद उनकी पेंशन, स्वास्थ्य, आवास, पोस्ट-सेवा लाभ और अन्य प्रशासनिक समस्याओं पर एकल विंडो की तरह काम करेगी।

सम्मेलन में सीएम धामी ने यह भी घोषणा की कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले और विशिष्ट कार्यों के लिए पदक प्राप्त करने वाले उत्तराखंड के जवानों को राज्य सरकार की ओर से 5 लाख रुपये की सम्मान राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार देश की सुरक्षा में लगातार योगदान दे रहे अर्द्धसैनिक बलों के जवानों के सम्मान और कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने अर्द्धसैनिक कर्मियों के परिवारों के लिए रोजगार अवसर बढ़ाने, चिकित्सा सुविधाओं को मजबूत करने और राज्य में उनके लिए वेलफेयर सेंटर खोलने की दिशा में भी कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं का देश की सुरक्षा में योगदान अद्वितीय है और सरकार उनकी सेवा भावना का सदैव सम्मान करती है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त अर्द्धसैनिक जवान, अधिकारी, उनके परिजन और संगठन के पदाधिकारी शामिल रहे। सभी ने राज्य सरकार की इस पहल का स्वागत किया और इसे ऐतिहासिक कदम बताया।
