लैंसडौन में पासिंग आउट परेड, अग्निवीरों की कदमताल से गूंजा परेड ग्राउंड

खबर शेयर करें -

पौड़ी गढ़वाल : लैंसडौन स्थित गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट सेंटर में आयोजित शानदार एवं गरिमामयी पासिंग आउट परेड में 456 अग्निवीर औपचारिक रूप से भारतीय सेना का हिस्सा बन गए। पारंपरिक सैन्य अनुशासन, बैंड की धुन और देशभक्ति से ओतप्रोत माहौल के बीच इन नवप्रशिक्षित अग्निवीरों ने राष्ट्र रक्षा का संकल्प लेते हुए शपथ ग्रहण की।

परेड के दौरान जैसे ही सैन्य बैंड पर रेजिमेंट का प्रेरणादायक गीत ‘बढ़े चलो गढ़वालियों बढ़े चलो…’ गूंजा, पूरा परेड ग्राउंड जोश और उत्साह से भर उठा। अग्निवीरों ने तालबद्ध कदमों के साथ उत्कृष्ट कौशल और अनुशासन का प्रदर्शन किया, जिससे उपस्थित जनसमूह और परिवारजनों का सीना गर्व से चौड़ा हो गया।

कार्यक्रम में ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी ने परेड की सलामी ली। उन्होंने नए सैन्य साथियों को भारतीय सेना और गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट की गौरवशाली परंपरा को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। ब्रिगेडियर नेगी ने कहा कि रेजिमेंट का इतिहास शौर्य, त्याग और अनुशासन से भरा है, जिसे आगे बढ़ाना प्रत्येक अग्निवीर का दायित्व है।

समारोह में प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अग्निवीरों को पुरस्कृत भी किया गया। पुरस्कार पाने वाले अग्निवीरों ने कहा कि यह सम्मान उनके परिवार और प्रशिक्षकों की मेहनत का परिणाम है और वे देश सेवा में श्रेष्ठ योगदान देने का संकल्प दोहराते हैं।

समापन पर सैन्य अधिकारियों, प्रशिक्षकों और परिजनों ने सभी नवोदित अग्निवीरों को उज्ज्वल भविष्य और सुरक्षित सेवाकाल की शुभकामनाएं दीं। लैंसडौन का यह ऐतिहासिक परेड स्थल एक बार फिर सैन्य परंपराओं, अनुशासन और देशभक्ति की भावना से सराबोर दिखा, जिसने सभी को भावविभोर कर दिया।

Ad